Saturday, November 15, 2025

खिरकिया में 16.3 मैट्रिक टन उर्वरक का अवैध भंडारण जप्त, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत FIR दर्ज कराने हो रही कार्यवाही

हरदा/मदन गौर: मंगलवार को विक्रिया के रमेश कुमार विश्वकर्मा के मकान सह गोदाम से कृषि एवं राजस्व विभाग के ने किमान सरदार कम्पनी के के 36 कुल मात्रा 10.3 गैट्रिक टन का अवैधण्डारण किया। सहायक संचालक कृषि अखिलेश पटेल ने बताया कि फास्फेट रिच आर्गनिक खाद के इस अवैध भण्डारण को अस कर सचित्र कृषि उपज मण्डी खिरकिया के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है। उन्होने बताया कि जस उर्वरक का लेकर परीक्षण के लिये प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। कार्यवाही के दौरान एसडीएम खिरकिया अशोक डेहरिया तथा तहसीलदार विरक्रिया राजेन्द्रवारसहित राजस्व एवं कृषि विभाग की अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। एसडीएम अणीक हरिया ने बताया कि कलेक्टर आदि सिंह के मार्गदर्शन में यह कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान 41 वैधानिक दस्तावेजल होने पर आरोपी मंदीप सोनी के विरुद्ध पाना चीपाबड में आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

image 72
खिरकिया में 16.3 मैट्रिक टन उर्वरक का अवैध भंडारण जप्त, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत FIR दर्ज कराने हो रही कार्यवाही 1

यह भी पढ़े- परिषद ने बकायादारों से घर घर सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर जमा न करने पर काटे जा रहे नल कनेक्शन

कृषि उपज मंडी में तीन दिन तक नीलामी कार्य बंद रहेगा

जागरण, हरदा। कृषि उपज मंडी हरवा में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा। सचिव कृषि उपज मंडी ने किसानों को सूचित किया है कि 11 अक्टूबर को दुर्गाश्मी, महानवमी का स्थानीय अपका 12 को एवं 13 अक्टूबर को रविवार ने मंडी प्रदान कर रहेगा। उन्होंने किसानी से अनुरोध किया है कि 11 से 13 अक्टूबर तक मण्डी प्रांगण में अपनी कृषि उपज विक्रय हेतु नहीं लायें।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img