Friday, July 18, 2025

परिषद ने बकायादारों से घर घर सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर जमा न करने पर काटे जा रहे नल कनेक्शन

Ashoknagar/ संवादाता दशरथ सिंह यादव: मुंगावली/ नगर परिषद सीएमओ विनय कुमार भट्ट के निर्देश पर नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा निकाय के सभी वार्डों में बकायादारों से बकाया राशि वसूल करने हेतु वसूली टीम प्रतिदिन भ्रमण कर रही हैं जो निरंतर नगर के प्रत्येक वार्ड में पहुंचकर घर घर जल कर एवं समेकित/संपत्ति कर की रसीद चैक कर रही हैं जल कर चालू माह और संपत्ति कर चालू वर्ष तक जमा न करने वाले हितग्राहियों के मौका स्थल पर ही कार्यवाही कर नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जा रही है एवं नल कनेक्शन काटने के बाद हितग्राही को नल कनेक्शन नहीं दिया जायेगा।

image 71
परिषद ने बकायादारों से घर घर सख्ती से चलाया जा रहा वसूली अभियान जल कर जमा न करने पर काटे जा रहे नल कनेक्शन 1

यह भी पढ़े- आयुष्मान कार्डधारकों के लिए खुशखबरी अब अस्पताल नहीं कर सकेंगे धोखा, नया आदेश जारी

बुधवार को भी वसूली टीम द्वारा नगर के कुशवाह कॉलोनी स्टेशन रोड एवं रेलवे फाटक आदि में वसूली कार्यवाही की गई जिसमे बकायादारों से बकाया कर वसूला गया। सीएमओ द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जलकर ,समेकित/सम्पत्ति कर अभियान नगर में निरंतर सख्ती से चलाया जा रहा है नगर के प्रत्येक वार्डों में बकायादारों से प्रतिदिन वसूली की जाएगी जिसमे किसी भी प्रकार की कोई रियायत नहीं दी जाएगी जिसके लिए टीमें गठित की गई हैं जो नगर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन घूमेंगी एवं नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। सभी बकायादार अपने अपने करों का भुगतान अवश्य करें। नगर परिषद से जल कर प्रभारी नवेद क़ाज़ी राजकुमार विश्वकर्मा शैलेष अग्रवाल सम्पत्ति कर प्रभारी धनसिंह मोगियां आदि द्वारा निरंतर वसूली कार्यवाही नगर में जारी रहेगी।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img