Saturday, September 13, 2025

MP News : पर्यटन कॉन्क्लेव में मध्यप्रदेश को मिले 3000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव, सीएम ने की बातचीत

MP News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को रीवा में दो दिवसीय क्षेत्रीय पर्यटन कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस आयोजन ने न केवल राज्य के पर्यटन क्षेत्र में उत्साह भर दिया, बल्कि 3000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर यह साबित किया कि मध्यप्रदेश पर्यटन में निवेश के लिए एक उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।

यह भी पढ़िए :- MP Weather : मध्यप्रदेश के 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बिना रुके बरसेगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मुख्यमंत्री ने निवेशकों से की सीधी बातचीत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव के दौरान निवेशकों से सीधी बातचीत की और उन्हें मध्यप्रदेश में पर्यटन के असीमित अवसरों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार पर्यटन को उद्योग के बराबर महत्व दे रही है और इसके विकास के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा रही है।

इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री सानविका विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

फ्लायोला का 700 करोड़ का निवेश प्रस्ताव

कॉन्क्लेव के दौरान फ्लायोला कंपनी के प्रबंध निदेशक राम ओला ने 700 करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। यह प्रस्ताव राज्य में पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं के विस्तार की बड़ी पहल का संकेत देता है। इसी कार्यक्रम में दिव्यांश सिंह बघेल (RCRCPL और विंध्य प्राइड) ने 500 करोड़, अमित दिग्विजय सिंह ने 500 करोड़ और संदरिया बिल्डर्स के प्रबंध निदेशक अजीत संदरिया ने 300 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया।

पर्यटन नीति पर निवेशकों का विश्वास

कार्यक्रम के दौरान छह स्थलों के लिए अलॉटमेंट लेटर (LOA) जारी किए गए। इन परियोजनाओं के जरिए विंध्य क्षेत्र में सीधे तौर पर 12 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश आकर्षित होगा और सैकड़ों प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।

इन स्थलों पर होटल, रिसॉर्ट और ईको-टूरिज्म यूनिट्स जैसी संरचनाएं विकसित की जाएंगी, जिससे राज्य की पर्यटन अवसंरचना को नई गति मिलेगी।

महत्वपूर्ण एमओयू और सामाजिक विकास

कॉन्क्लेव में ग्राम सुधार समिति, एमएम फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ साझेदारियां की गईं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कला, हस्तशिल्प और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। साथ ही बारकोड एंटरटेनमेंट और क्विकी डिजिटल के साथ डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशने हेतु समझौते किए गए।

विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियों का निवेश प्रस्ताव

जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़, गौरव प्रताप सिंह और पुष्पराज सिंह ने क्रमशः 100-100 करोड़ का निवेश प्रस्ताव दिया। राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस के एमडी मानवेन्द्र सिंह शेखावत ने हेरिटेज संपत्ति के विकास हेतु 100 करोड़ के निवेश की इच्छा जताई।

इसी क्रम में ईको पार्क के अनुज और विजय तिवारी ने 80 करोड़, तत्वस्तु रिसॉर्ट्स के अनिल अग्रवाल ने 150 करोड़, सिद्धार्थ सिंह तोमर ने 15 करोड़, सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन के वैभव सिंह कौरव ने 10 करोड़ और कैलाश फुलवानी ने 5 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया।

यह भी पढ़िए :- हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

रीवा में आयोजित यह पर्यटन कॉन्क्लेव मध्यप्रदेश के विकासशील पर्यटन क्षेत्र की एक झलक मात्र है। राज्य सरकार की नीति, निवेशकों का विश्वास और स्थायी संरचना विकास की योजनाएं, प्रदेश को देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में लाने की ओर एक मजबूत कदम है।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img