Hindi

आयुष्मान कार्डधारकों के लिए खुशखबरी अब अस्पताल नहीं कर सकेंगे धोखा, नया आदेश जारी

मध्यप्रदेश में आयुष्मान कार्डधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है अब आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना से जुड़े अस्पतालों को गेट पर आयुष्मान मुफ्त इलाज की जानकारी वाला बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। अभी तक कई अस्पताल आयुष्मान योजना की जानकारी छुपाकर मरीजों से पैसे वसूल रहे थे, लेकिन अब नए आदेश के बाद ऐसा नहीं हो पाएगा।

यह भी पढ़े-जमना जैसानी फाउंडेशन ने पीएम और रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डाक से भेजा पत्र, हरदा से संदलपुर रेल लाइन निर्माण की मांग

अब मरीजों को मिलेगी सुविधा

आयुष्मान से जुड़े अस्पतालों की जानकारी न होने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कुछ निजी अस्पताल मरीजों से ये कहकर भारी रकम वसूलते थे कि आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं होता। लेकिन अब गेट पर बोर्ड लगने से मरीजों को साफ पता चल सकेगा कि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड से इलाज संभव है। इससे मरीज अपने अधिकारों के लिए आवाज उठा सकेंगे और उन्हें इलाज के दौरान आसानी होगी।

गूगल वॉलेट पर मिलेगा ABHA ID कार्ड

वर्ष 2025 से ABHA ID कार्ड गूगल वॉलेट पर उपलब्ध होगा। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (ABDM) की देखरेख करने वाली राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने गूगल के अनुसंधान दल के साथ मिलकर इस योजना के विस्तार के लिए एक नई साझेदारी की है। गूगल ने डेवलपर्स को ABDM आर्किटेक्चर से जोड़ने के लिए टूल्स बनाने में मार्गदर्शन प्रदान किया है। इस साझेदारी की जानकारी गूगल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से साझा की।

यह भी पढ़े- हरियाणा की जनता ने विकसित भारत के संकल्प को दिया वोट- सांसद श्री सोलंकी, BJP कार्यकर्ताओं ने सांसद कार्यालय पर पटाखे फोड़कर मनाई खुशी

क्या है ABHA कार्ड

ABHA हेल्थ आईडी कार्ड एक नया डिजिटल स्वास्थ्य कार्ड है, जिसमें एक अद्वितीय डिजिटल स्वास्थ्य पहचान संख्या होती है। इसमें व्यक्ति की पूरी स्वास्थ्य जानकारी शामिल होती है। इस कार्ड का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय नागरिक के लिए एक व्यापक डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड बनाना है। ABHA कार्ड, एक डिजिटल स्वास्थ्य खाता है, जो पूरे देश में व्यक्ति की चिकित्सा जरूरतों और आवश्यकताओं को ऑनलाइन एक्सेस करने की सुविधा प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *