Hindi

Sariya cement rate: जल्दी ढूंढ लो बेहतरीन ठेकेदार, जमीन पर गिरे हवा में उड़ रहे सरिया-सीमेंट के दाम देखे ताजा भाव

Sariya cement rate: जल्दी ढूंढ लो बेहतरीन ठेकेदार, जमीन पर गिरे हवा में उड़ रहे सरिया-सीमेंट के दाम देखे ताजा भाव अभी महंगाई बढ़ने की खबरों के बीच एक राहत की खबर सामने आई है। घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है कि लोहे की सरिया और सीमेंट अब सस्ते दामों में मिल रहे हैं। इन दोनों के रेट में भारी गिरावट आई है। हालांकि बीते समय में सरिया और सीमेंट के दामों में काफी उछाल आया था। लिहाजा अब सरिया और सीमेंट खरीदने का बेहतरीन मौका है। आइए इस खबर में जानते हैं इनके लेटेस्ट रेट।

आसमान छू रहे थे सरिया-सीमेंट के दाम

आजकल हर कोई अपना खुद का घर बनाना चाहता है, लेकिन जमीन की लागत के साथ-साथ घर बनाने में लगने वाली दूसरी चीजों के दाम (सरिया सीमेंट का भाव) भी आसमान छूने लगे थे। ऐसे में राहत की बात ये है कि अब घर बनाने वाले लोगों को सरिया और सीमेंट काफी कम दामों पर मिल रहे हैं। दरअसल, इनके दामों में भारी गिरावट आई है। अगर आप भी घर बनाने का सोच रहे हैं या फिर बना रहे हैं तो लोहे की सरिया और सीमेंट खरीदने में देरी न करें।

हर राज्य में गिरे दाम

घर बनाने में सबसे ज्यादा खर्चा सरिया और सीमेंट पर ही आता है। इनके दाम कम होने से अब आप लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं। इस वक्त बिल्डिंग मटेरियल के दाम कम होने की वजह से काफी लोग इन्हें खरीदना शुरू कर चुके हैं। देश के लगभग हर राज्य में सरिया के दामों में गिरावट आई है। पिछले महीने इनके रेट काफी ज्यादा थे। अब देश की राजधानी दिल्ली समेत जयपुर और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में भी इनके दाम कम हो गए हैं।

होगा मोटी रकम की बचत

इस साल सितंबर के अंत में अचानक से सरिया के दाम सातवें आसमान पर जा पहुंचे थे। इससे पहले बारिश का मौसम था, इसलिए कम ही घर बन रहे थे। इस वजह से जुलाई-अगस्त में रेट कम ही रहे। इसके बाद सितंबर में दाम में 2000 रुपये प्रति टन का इजाफा देखने को मिला। अक्टूबर में भी ये ज्यादा रेट पर ही थे, लेकिन अब एक बार फिर लगभग सभी शहरों में सरिया और सीमेंट के दाम कम हो गए हैं। घर बनाने वालों के लिए ये समय काफी उपयुक्त लग रहा है। सरिया और सीमेंट के दाम कम होने से इन्हें खरीदने में भारी बचत हो सकती है। फिलहाल, разных शहरों (raznykh shaharon) में सरिया और सीमेंट के दाम कुछ इस प्रकार हैं-

TMT स्टील बार सरिया के दाम (18% GST फ्री)

शहरदाम
रायपुर (छत्तीसगढ़)रु 43,305 प्रति टन
मुजफ्फरनगर (यूपी)रु 45,202 प्रति टन
इंदौर (मध्य प्रदेश)रु 48,301 प्रति टन
गोवारु 47,903 प्रति टन
दिल्लीरु 47,002 प्रति टन
जयपुररु 45,304 प्रति टन
कोलकातारु 43,005 प्रति टन

महाराष्ट्र और गुजरात के शहरों में रेट

महाराष्ट्र और गुजरात में सरिया के दाम करीब 48005 रुपये प्रति टन (सरिया सीमेंट का आज का भाव) के आसपास हैं। भावनगर में लोहे की सरिया 48000 रुपये प्रति टन, जबकि मुंबई में ये करीब 48002 रुपये प्रति टन मिल रही है। राउरकेला में ये 43505 रुपये प्रति टन, चेन्नई में 47,302 रुपये प्रति टन और जालना में 47,905 रुपये प्रति टन बिक रही है।

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *