Wednesday, September 17, 2025

110 दिनों में 80 कुंटल तक का एवरेज देगी गेहूं की यह उन्नत किस्म, बीज देख किसानो का डांस शुरू

गेहूं की खेती काफी मुनाफे का सौदा है। आज हम आपको गेहूं की नंबर 1 टॉप वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे हैं। इसकी खासियत ये है कि ये वैरायटी बहुत ही ज्यादा बंपर उत्पादन देती है और कम दिनों में पक जाती है। इसकी खेती में ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती है, लागत भी कम आती है और मेहनत भी कम लगती है। इस गेहूं की वैरायटी की खेती करके आप खूब कमाई कर सकते हैं। हम बात कर रहे हैं श्री राम 303 वैरायटी गेहूं की खेती की। श्री राम 303 वैरायटी गेहूं की टॉप और बेस्ट वैरायटी है।

यह भी पढ़िए :- वही चने और वही धने, मोहन सत्ता फिर एक बार डूबी कर्ज में, अब लेगी 5 हजार करोड़ का कर्ज

कैसे करें खेती

अगर आप श्री राम 303 वैरायटी गेहूं की खेती करना चाहते हैं तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको खेती में कोई परेशानी ना हो। आपको बता दें कि इस गेहूं की वैरायटी की खेती नवंबर के अंत से दिसंबर की शुरुआत के बीच की जा सकती है। ये वैरायटी ज्यादा धूप और कम बारिश में भी अच्छी तरह से उग सकती है। इसकी खेती के लिए सबसे पहले खेत की जुताई करनी चाहिए और खेत में खाद डालनी चाहिए। इस वैरायटी की बुवाई के लिए बीज का चुनाव करना चाहिए, इसके बीज आपको बाजार में मिल जाएंगे। बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 110 दिनों में पककर तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़िए :- Mandsaur Mandi Bhav: लहसुन ने मारी कुल्हाटी तो प्याज ने जमाया आसन, देखे मंदसौर मंडी के ताजा भाव

कितनी होगी कमाई

अगर आप श्री राम 303 वैरायटी गेहूं की खेती करते हैं तो आपको इसकी खेती से बंपर उत्पादन के साथ-साथ जबरदस्त कमाई भी होगी। एक हेक्टेयर में श्री राम 303 वैरायटी गेहूं की खेती करने पर करीब 80 क्विंटल तक का उत्पादन मिल जाता है। इसके पौधे में ज्यादा संख्या में तिल्लियां लगती हैं जिसकी वजह से पैदावार बहुत ज्यादा होती है। ये गेहूं की वैरायटी किसानों के लिए काफी फायदेमंद है, आप इसकी खेती से आसानी से 3.5 से 4 लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img