Advertisment

"अब किसान केवल अन्नदाता नहीं रहा अब ऊर्जादाता भी बनेगा" - जबलपुर में बोले गडकरी

author-image
By Ankush Baraskar
"अब किसान केवल अन्नदाता नहीं रहा अब ऊर्जादाता भी बनेगा" - जबलपुर में बोले गडकरी
New Update

संस्कारधानी जबलपुर में 10,405 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली सड़क परियोजना का शिलान्यास किया गया. जिसमे केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा इस आयोजन का उद्घाटन किया गया. और सम्बोधन में कहाँ की जबलपुर पर्यटक की दृष्टी से महत्वपूर्ण है. शिक्षा के क्षेत्र में भी जबलपुर जाना जाता है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, 2700 रूपये मूल्य नहीं किया तो किसानो के साथ मिलकर करेंगे प्रदर्शन

विकास के लिए चार चीज़े जरुरी

विकास हर कोई चाहता है. और इस विकास की गति को बढ़ाना है तो चार चींजे बहुत जरुरी है.जिसके बिना विकास संभव नहीं है.वाटर, पावर, ट्रांसपोर्ट और कम्यूनिकेशन। अमेरिका प्रेसिडेंट ने कहाँ था की अमेरिका धनवान है इसलिए अमेरिका के रस्ते अच्छे नहीं हुए. चूँकि रस्ते अच्छे है इसलिए अमेरिका धनवान है. गडकरी ने कहाँ की जिस प्रकार से मध्यप्रदेश में यातायात की सुविधाएं बढ़ेगी। इससे उद्योग क्षेत्र में भी बढ़ोत्तरी आएगी। राज्य में किसानो का निर्यात बढ़ेगा, टूरिज्म बढ़ेगा।

Advertisment

टूरिज़्म बढ़ेगा तो रोजगार बढ़ेगा

टूरिज़्म ऐसा क्षेत्र है जिसमे 49 प्रतिशत कैपिटल इन्वेस्मेंट केवल रोजगार निर्माण करने के लिए खर्चा होती है. खजुराहो,भेड़ाघाट पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र है. अच्छे रोड होंगे,अच्छे रिसोर्ट होंगे,अच्छे रेस्टारेंट होंगे तो निश्चित रूप से पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। जिससे रोजगार का निर्माण होगा।

यह भी पढ़िए :- JPSC Jharkhand PCS Exam 2024: लोकसेवा आयोग ने निकाली विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से, देखे पूरी जानकारी

किसान अन्नदाता के साथ बनेगा ऊर्जादाता

आत्मनिर्भर भारत के विषय पर गडकरी ने बात करते हुए कहाँ की सबसे पहले कृषि क्षेत्र को मजबूत करना होगा। कृषि उत्पाद बढ़ेंगे तो किसान को लाभ होगा। सिंचाई की व्यवस्थाएं करना होगी तो उत्पाद भी बढ़ेंगे। दौड़ने वाले पानी को चलने के लिए लगाओ, चलने सवाल पानी को रुकने के लिए लगाओ,रुके हुए पानी को जमींन को पिने के लिए लगाओ ,गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में, घर का पानी घर में अगर राज्य में 75 प्रतिशत जमीन सिंचाई में आएगी तो गांव समृद्ध होंगे। और किसानो की आय भी लाखो में होगी। और आने वाले समय में किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता भी बनेगा।

#breaking news #latest news #mp news live #jabalpur news #nitin gadkari speech #jabalpur updtae #"अब किसान केवल अन्नदाता नहीं रहा अब ऊर्जादाता भी बनेगा" - जबलपुर में बोले गडकरी #hindi news #mp news #mp news update #mp news today #nitin gadkari
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe