Advertisment

गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, 2700 रूपये मूल्य नहीं किया तो किसानो के साथ मिलकर करेंगे प्रदर्शन

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
गेहूं के समर्थन मूल्य को लेकर पटवारी ने भाजपा पर साधा निशाना, 2700 रूपये मूल्य नहीं किया तो किसानो के साथ मिलकर करेंगे प्रदर्शन

किसानो के गेहूं खरीदी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा को फिर एक बार घेरा है. जीतू पटवारी ने भाजपा को गेहूं के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की मांग की है, मीडिया से बातचीत करते हुए पटवारी ने कहाँ की भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में 2700 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी की बात कहि थी.और इस बात पर अमल नहीं करते हुए 2250 रूपये प्रति क्विंटल खरीदी की अधिसूचना जारी कर किसानो के साथ धोका किया है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- जापान की महिला को भाया राजस्थान

पटवारी ने कहाँ की भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहा था की 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी करेंगे और 2700 रूपये प्रति क्विंटल गेहूं खरीदेंगे। पर सरकार ने रजिस्ट्रेशन में 2250 रूपये दर लिखी है. सरकार ने वादा पूरा नहीं किया है यह किसानो के साथ धोका है.

पटवारी ने लाड़ली बहना योजना पर कहाँ की भाजपा सरकार ने 3000 रूपये देने की बात कहि थी.और 1250 रूपये भी साँस ले-लेकर दे रहे है. ये लाड़ली बहनो के साथ धोका है. और 450 रूपये में सिलेंडर देने का वादा किया था इस पर भी कोई कदम नहीं बढ़ाया है. और रोजगार पर 2 लाख नौकरी देने का वादा किया उस पर भी कोई अमल नहीं हो पाया है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Indian Army Recruitment 2024 : भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के पदों पर निकली भर्ती, देखे पात्रता और डिटेल्स

आगे जीतू पटवारी ने कहाँ अगर 2700 रूपये गेहूं खरीदी नहीं होती है तो एक तरफ तुलाई चलेगी और एक तरफ आंदोलन चलेंगे। किसानो के साथ मिलकर कांग्रेस कार्यकर्त्ता धरना देंगे। और सभी तुलाई केन्द्रो पर कांग्रेस पार्टी किसानो के साथ मिलकर प्रदर्शन करेगी।

Advertisment
Latest Stories