औषधीय और पूजनीय दोनों गुणों से भरपूर है ये पौधा,खेती देती है कम समय में लाखो की कमाई जाने इसके फायदे

By Ankush Baraskar

औषधीय और पूजनीय दोनों गुणों से भरपूर है ये पौधा,खेती देती है कम समय में लाखो की कमाई जाने इसके फायदे

हमारे दैनिक जीवन में उपयोगी आने वाली चीजे कहा से आती है और कैसे बनती होगी ऐसा प्रश्न बहुत बार आपके दिमाग में उठता होगा, ऐसे ही एक ऐसी चीज के बारे में आज हम बताने जा रहे है जिसका उपयोग हम सदियों से करते आ रहे है पर इसका महत्व क्या है और इसके क्या-क्या विशेष गुण है इसका नाम है गुग्गुल ये वह चीज है जिसका उपयोग हम धार्मिक और आध्यात्मिक समारोहों के लिए धूप बनाने के लिए करते है। लेकिन आपको बता दे इसके अन्य फायदे भी इतने है जो आपके कमाई में चार चाँद लगा सकते है आइये जानते है.

यह भी पढ़िए :- Post Office Money Double Scheme: इस शानदार योजना में निवेश पर पैसा मिलेगा डबल वो भी मात्र इतने महीनो में

गुग्गुल की पहचान और फायदे

गुग्गुल को हम अपने फायदे की मशीन बना सकते है क्युकी इसमें सूजन-रोधी, गठिया-रोधी और कोलेस्ट्रॉल कम करने वाले एन्टीबैट्रिअल गुण पाए जाते है. और मार्केट में पूजा के लिए भी इसकी डिमांड होती है. तो बिक्री का भी अच्छा मौका गुगुल की खेती में मिल सकता है. भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के शुष्क क्षेत्रों में पाया जाने वाला यह पौधा कांटेदार और छोटा पेड़ होता है जिसकी ऊंचाई लगभग 4 मीटर तक होती है. पौधे में छोटे, अंडाकार पत्ते होते हैं और लाल से गुलाबी फूल पैदा होते हैं।

कैसे करे गुग्गुल की खेती

अगर आप गुग्गुल के उपयोग के साथ-साथ खेती में अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको गुग्गुल की खेती कुछ इस प्रकार से करनी होगी

6.0 और 7.5 के बीच पीएच के साथ अच्छी तरह से जल निकासी वाली रेतीली या दोमट मिट्टी का चयन कर देर से सर्दी या शुरुआती वसंत के मौसम में स्टेम कटिंग, बीज के माध्यम से गुग्गुल की बुआई कर दे। और बुआई के बाद पौधे के अच्छे विकास तक नियमित सिंचाई करे। धीमी खाद का प्रयोग करे.

यह भी पढ़िए :- 12 लाख नौकरियों का अवसर, 100 दिनों में मिली 3 लाख करोड़ की परियोजनाओं को हरी झंडी

खेती से कमाई

जैसे ही गुग्गुल का उत्पादन प्राप्त होने लगे मार्केट में बिक्री की व्यवस्था कर ले. भारी मात्रा में गुग्गुल की डिमांड साल भर बनी रहती है. और दाम भी अच्छे मिलते है जिससे आप कम समय में लाखो की कमाई कर सकते है.

Also Read:-

साल भर मिलने वाली ये जड़ी-बूटी कर देगी बीमारियों की टाय-टाय फिश खेती बना देगी सेठ करोड़ीमल

बच्चो की मनपसंद इस चीज की खेती बना देगी करोड़पती, बाजार में पहुंचते ही टूट पड़ते है व्यापारी

दूध के धंधे से करना है लाखो की कमाई तो आज से शुरू कर दे थारपरकर नस्ल की गाय का पालन

चेहरे की खूबसूरती और चमकती स्किन का अनोखा राज ये पौधा खरीदने के लिए मचती है भगदड़, कमाई भी बम जाने नाम

कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम

Leave a Comment