आपके लिए हम खेती किसानी से जुडी खबरे हमेशा लाते है. इसी क्रम में आज हम आपके लिए कमाई और मानव शरीर के लिए संजीवनी मन जाने वाला ऐसा फल लाये है. जिससे आपके शरीर में पोषक तत्व और एंटी-ऑक्सीडेंट्स की कमी पूरी होती है. और इस फल की खेती से आप मोटी कमाई कर सकते है. इस फल का नाम है नाम बारी माल्टा ऑरेंज ! इसका वैज्ञानिक नाम साइट्रस साइनेंसिस ‘बारी माल्टा’है. तो आइये जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है.
यह भी पढ़िए :- MPIDC के सम्मेलन में मिले 882 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव ! MP में 15850 बेरोजगारों के लिए हो सकता है नौकरी का सुनहरा अवसर
कैसे करे खेती
सबसे पहले आपको पुरे सूर्य से आंशिक छाया वाली जगह और अच्छी तरह से जल निकासी वाली उपजाऊ मिटटी जो थोड़ा अम्लीय (पीएच 6.0-7.0) की होनी चाहिए।बारी माल्टा ऑरेंज के पेड़ों के बीच 12-25 फीट की दुरी रखे। बसंत या पतझड़ के मौसम में रोपन करे.
सिंचाई और देखभाल
बारी माल्टा ऑरेंज के लिए तापमान 55-100°F अनुकूल माना जाता है. नियमित रूप से सिंचाई करे. और छटाई करे सन्तुलित उर्वरक का प्रयोग करे. इस प्रकार से आप इस फल की खेती आसानी से कर सकते है.
यह भी पढ़िए :- Harda News: एनएसयूआई की जिला इकाई ने प्रारंभ किया केम्पस चलो अभियान जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई सम्पन्न
कमाई
बारी माल्टा ऑरेंज की बाजार में बहुत मांग है. बढ़ती मांग के चलते इसके मार्केट में दाम भी अच्छे मिल जाते है. इसकी खेती से जल्द ही लाखो की मोती कमाई करसकते है. खेती के क्षेत्र में बारी माल्टा ऑरेंज एक शानदार विकल्प है.