Advertisment

उज्जैन-इंदौर 6 लेन को स्वीकृति। सरकार की कैबिनेट बैठक मे विक्रमोत्सव व्यापार मेले में वाहनों के रजिस्ट्रेशन टैक्स में 50% की छूट , देखे कैबिनेट के फैसले

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
उज्जैन-इंदौर 6 लेन को स्वीकृति। सरकार की कैबिनेट बैठक मे विक्रमोत्सव व्यापार मेले में वाहनों के रजिस्ट्रेशन टैक्स में 50% की छूट , देखे कैबिनेट के फैसले

Cabinate Meeting :- आज मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई जिसमे बहुत से महत्वपूर्ण निर्णयों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय (द्वितीय संशोधन) विधेयक- 2024 के माध्यम से मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 में संशोधन की स्वीकृति मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Rashi Privartan : पिता और पुत्र का एक साथ एक ही राशि होने से उठाने पड़ सकते है आपको असहनीय दुःख जानिए हमारे एक्सपर्ट से उपाय

संशोधन के अनुसार नए क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय के अंतर्गत खरगोन एवं अन्य जिले तथा नए तात्या टोपे विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुना, अशोकनगर सहित अन्य जिलों के महाविद्यालय को शामिल किया जायेगा ।
आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना के लिए ₹224 करोड़ 46 लाख की पुनरीक्षित प्रशासकीय को स्वीकृति मिली है.

खंडवा जिले की तहसील खालवा के ग्राम रोशनी के समीप घोड़ापछाड़ नदी पर आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना सिंचित क्षेत्र 6703 हेक्टेयर रबी के लिए मिली पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति मिली है.

Advertisment

"मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं अधोसंरचना विकास योजना" के नये कार्यों को स्वीकृत करने के लिए पूंजीगत मद में ₹1500 करोड़ की व्यवस्था वर्ष 2023-24 के लिये की जाएगी। इस संबंध में विभाग द्वारा सूचकांक- 1 की अधिकतम सीमा 3 से बढ़ाकर 7 करने के प्रस्ताव का मंत्रि-परिषद अनुमोदन किया।
उज्जैन विक्रमोत्सव व्यापार मेला 2024 में गैर-परिवहन यानों एवं हल्के परिवहन यानों के विक्रय पर जीवनकाल मोटरयान कर 50% छूट दर में दी जाएगी।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन से वाहन का स्थाई पंजीयन कराने पर छूट दी जाएगी।उज्जैन के बाहर से आने वाले ऑटोमोबाइल व्यवसायी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, उज्जैन में व्यवसाय प्रमाण-पत्र प्राप्त करने एवं मेला प्रांगण में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने के बाद ही वाहन विक्रय कर सकेंगे।

यह भी पढ़िए :- शिवपुरी के ग्रामीण इलाके में सैकड़ो की संख्या में गाये लावारिस, सैकड़ो पड़ी मृत अवस्था में, रहवासियों का रास्ते से गुजरना भी दूभर

12 इंदौर-उज्जैन 4-लेन को 6-लेन मय पेव्हड शोल्डर में विकसित करने के लिए ₹1,692 करोड़ की स्वीकृति मिली है. सभी जंक्शन का सुधार, सड़क सुरक्षा के लिये आवश्यक उपाय, रोड मार्किंग एवं रोड फर्नीचर इत्यादि का कार्य सुनिश्चित किया जायेगा।

चयन समिति की अनुशंसा पर लोक सेवा आयोग में दो रिक्त पदों पर डॉ. एच.एस. मरकाम, सहायक प्राध्यापक (दंत रोग), मेडिकल कॉलेज, जबलपुर एवं डॉ. नरेन्द्र कुमार कोष्टी, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र), शासकीय महाकौशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, जबलपुर को सदस्य नियुक्त करने का अनुमोदन ।

Advertisment
Latest Stories