Advertisment

शिवपुरी के ग्रामीण इलाके में सैकड़ो की संख्या में गाये लावारिस, सैकड़ो पड़ी मृत अवस्था में, रहवासियों का रास्ते से गुजरना भी दूभर

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
शिवपुरी के ग्रामीण इलाके में सैकड़ो की संख्या में गाये लावारिस, सैकड़ो पड़ी मृत अवस्था में, रहवासियों का रास्ते से गुजरना भी दूभर

शिवपुरी :- शिवपुरी से बहुत ही शर्मनाक खबर सामने आई है. जहाँ एक तरफ सरकार गौमाता को बचाने के लिए बड़े -बड़े दावे कर रही है. मुहीम चला रही है. वही गौमाता की सैकड़ो की संख्या में मौते होने के पीछे कोन जिम्मेदार है,शिवपुरी जिले में जहां गौमाता मृत अवस्था में पड़ी है. इनकी संख्या लगभग 500 बताई जा रही है. जिससे रहवासियों का वहां से गुजरना भी दूभर हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़िए :- Politics News : गोपनीय बैठक महापौर के बंगले पर बुलाई गई है,क्या ये बैठक कमलनाथ जी भाजपा में जाने के सन्दर्भ में जानते पूरी खबर

पर सवाल ये उठता है की ये गाये आयी कहा से और किसने लाकर छोड़ा। इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है की गांव में मृत गौमाता को भी इन्ही स्थानो पर डाला जाता है. मामला करैरा तहसील के सिल्लारपुर गांव का है. जहाँ वन विभाग की खाली पड़ी जगह में गौमाता मृत अवस्था में पड़ी है.

यह भी पढ़िए :- बड़े नेताओ के पीछे छोटे नेताओ की लम्बी कतार ! बदल सकता है इतिहास, MP के आधे हिस्से में हो सकता है सूपड़ा साफ़ ? , देखे पूरी खबर

इस विषय पर प्रशासन ने अभी कोई सख्त कदम नही उठाया है. इतनी संख्या में मृत गाये कहा से आयी इस बात की जानकारी स्थानीय लोगो को भी नहीं मिली है. पुलिस से जानकारी मिली है की नगर पालिका और ग्रामीणों द्वारा मृत गायो को यही पर लाकर छोड़ा जाता है. और सेकड़ो की संख्या में लावारिश गए भी उन इलाको में है. सड़क दुर्घटना में मृत पशु भी यही लाये जाते है इसलिए संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है.

घटना की जानकारी पुलिस के पास है जाँच की बात पुलिस द्वारा कही गयी है.

Advertisment
Latest Stories