नमस्कार दोस्तों, आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे पास हमारी हेल्थ के ऊपर ध्यान हट जाता है. हमारे देंकि जीवन में बहुत से क्रियाकलाप ऐसे है जिन्हे हमें रोज अपनाना होता है। जैसे नहाना,भोजन करना,सोना,ब्रश करना ! इन सब क्रियाओ को सन्तुलित और सही तरीके से करने पर हम स्वस्थ रह सकते है.
इसलिए आज हम आपके लिए ऐसी रोचक जानकारी लाये है जिससे आपके दांतों की सफाई, कैविटी को रोकने और मसूड़ों को मजबूत करने में मदद मिलेगी। आप रोज टूथब्रश के रूप में मार्केट का ब्रश उपयोग करते है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी हमारे भारत में एक ऐसा भी पौधा है जिसकी शाखा को टूथब्रश के रूप में उपयोग में लिया जाता है. इसका नाम है “मिस्वाक” इसे विज्ञानं में साल्वाडोरा पर्सिका के नाम से जाना जाता है.
मिस्वाक के लाभ
अफ्रीका, मध्य पूर्व और भारतीय उपमहाद्वीप में पाया जाने वाला यह अनोखा पौधा मानव शरीर के लिए बहुत लाभदायक माना जाता है. जीवाणुरोधी गुणों के साथ सूजन-रोधी और प्लास्टिक टूथब्रश के बायोडिग्रेडेबल विकल्प के रूप में इसका उपयोग किया जा सकता है.
यह भी पढ़िए :- आकर्षक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन के साथ धूम मचाने को तैयार है Maruti की सुंदरी देखे कीमत
कैसे उगाये मिस्वाक
मिस्वाक को उगाने के लिए आप इसकी कलम रोपण कर सकते है. इसे उगाने हेतु अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी का चयन करे और लगा दे. पौधे कम से कम 3-5 फीट की दूरी पर लगाना चाहिए। और मध्यम मात्रा में पानी देना चाहिए ,पौधो को एक या दो बार संतुलित खाद देना चाहिए।
Also Read:
कम लागत में लाखो की कमाई का बेहतर विकल्प ये फल, खेती कर किसान बन गए धन्ना सेठ जाने नाम
बीमारी का काम भारी और खेती में करना है तगड़ी कमाई तो आज से ही शुरू करे इस बिना बीज के फल की खेती
इस मुर्गी को खरीदने के लिए लगती है बाजार में बोली,कर लिया पालन तो चंद महीनो में बना देगी करोड़पति
मांस-मछली से 100 गुना ताकतवर इस बीज के अद्भुत फायदे जानकर आप दंग रह जाएंगे