रीवा/संवादाता मनोज सिंह: कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू- अर्जन शाखा का बाबू 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ ट्रैप, लोकायुक्त रीवा ने कि कार्रवाई। जिले में भ्र्ष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि और तीव्र गति से दिन प्रतिदिन भ्र्ष्टाचार बढ़ता ही जा रहा है, सबसे ज्यादा भ्र्ष्टाचार राजस्व विभाग का सामने आया है, पूरे जिले में राजस्व विभाग के कार्यालय में भ्र्ष्टाचार चरम सीमा पर है, ज़ी हाँ.. आपको बता दें कि रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय के भू अर्जन शाखा में एक बाबू जो 1 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने ट्रैप किया है, लोकायुक्त ने बताया कि आवेदक सुनील पाण्डेय /पिता स्वर्गीय श्यामसुंदर पाण्डेय जो निवासी ग्राम पोस्ट जोरौट थाना तहसील मनगवां जिला रीवा के रहने वाले है, उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के भू-अर्जन शाखा के बाबू के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार करने कि शिकायत लोकायुक्त में कि थी, जिसके बाद आरोपी हीरामणि तिवारी सहायक ग्रेड 3, भू-अर्जन अधिकारी शाखा कलेक्ट्रेट कार्यालय रीवा को आवेदक से 1000 रु. कि रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है, लोकायुक्त ने बताया कि आरोपी बाबू द्वारा पूर्व में 1500 रु. कि राशि ली गई थी.
यह भी पढ़े- नशा और तंबाकू के खिलाफ पुलिस का अभियान, कोटपा एक्ट के तहत 38 लोगों पर कार्रवाई
आवेदक से दूसरी किस्त 1500 रु. कलेक्टर कार्यालय स्थित आरोपी के कार्यालय चेंबर में लेते हुए ट्रैप किया गया है,
आरोपी हीरामणि तिवारी द्वारा शिकायतकर्ता से उसके वारिसाना भूमि के मुआवजा अवार्ड राशि 2,62,997/- का भुगतान करने के एवज मैं ₹1000 की रिश्वत कि मांग कि गई थी, इस बात का सत्यापन लोकायुक्त पुलिस के द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता से ₹1000 की मांग करना पाया गया.
आवेदक का प्रकरण आरोपी के पास 25 सितंबर 2024 से लंबित था आरोपी हीरामणि तिवारी को शिकायतकर्ता से ₹1000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है, इस कार्यवाई में ट्रेपकर्ता अधिकारी प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक सहित 12 सदस्यीय टीम शामिल रही।