कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का BJP पर हमला, कहा जनता भुगत रही 25 साल के पापों की सजा

-
-
Published on -

Guna News: कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का BJP पर हमला, कहा जनता भुगत रही 25 साल के पापों की सजा. मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि राज्य में पिछले 25 वर्षों से सत्ता में बनी भाजपा के पापों की सजा आम जनता को भुगतनी पड़ रही है। मंगलवार को गुना जिले के एक संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे पटवारी ने नशा माफिया की सक्रियता, महिलाओं और बेटियों के खिलाफ बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया।

यह भी पढ़े- इंदौर में 490 नए कांस्टेबलों का शपथ ग्रहण समारोह, देश की सुरक्षा की ली शपथ

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को यह देखना चाहिए कि पिछले 25 साल से जिन नेताओं को वे वोट देते आ रहे हैं, उन्होंने युवाओं को नशे की खाई में धकेला है, उन्हें बेरोजगार बना दिया है और राज्य को ‘रेप राज्य’ के रूप में बदनाम कर दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के पापों की सजा आम जनता को मिल रही है।

गुना में जोरदार स्वागत, मुख्यमंत्री पर तीखी आलोचना

गुना से श्योपुर जाते समय जीतू पटवारी का स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बात करते हुए पटवारी ने भाजपा और मुख्यमंत्री की कड़ी आलोचना की। इस दौरान राघोगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह भी उनके साथ मौजूद थे। संगठनात्मक गतिविधियों के साथ ही पटवारी ने गुना जिले के कांग्रेस नेताओं से ‘बेटी बचाओ अभियान’ के बारे में भी जानकारी ली।

यह भी पढ़े- राजगढ़ जिले के पचोर में दर्दनाक सड़क हादसा, आठ वर्षीय बालक की मौत दो हिस्सों में बटा शरीर

राज्यभर में दौरे और संगठन को मजबूत करने के प्रयास

गौरतलब है कि कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही जीतू पटवारी लगातार राज्यभर में दौरे कर रहे हैं और विभिन्न मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी को घेरने का काम कर रहे हैं। साथ ही वे कांग्रेस संगठन को भी मजबूत करने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं।

About Author

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment