Advertisment

CUET PG 2024: एनटीए ने जारी की सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेट

author-image
By Pooja Sen
New Update
CUET PG 2024: एनटीए ने जारी की सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेट

CUET PG 2024: एनटीए ने जारी की सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेट एनटीए ने सीयूईटी पीजी परीक्षा की डेट का आज सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है ∣ जो कि 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक चलेगी। जो कि कम्प्यूटर बेस्ट मोड पर होने वाली है ∣

Advertisment

ये भी पढे :-Aamir Khan :आमिर खान करने वाले है इस फिल्म मे वापसी, शेयर की रिलीज डेट

157 विषयों पर करायी जाएगी परीक्षा

एनटीए की दी गयी जानकारी के मुताबिक 157 विषयों पर सीयूईटी पीजी परीक्षा करायी जाएगी। जिसकी आज डेट एनटीए ने एनाउंस कर दी है ∣

Advertisment

ये भी पढे :-UP News : बच्चों की अच्छी परवरिश के साथ तालीम जरूरी शांतिप्रिय बनो : मौलाना मदनी

इतने छात्र देगें परीक्षा

बता दे कि इस बार सीयूईटी पीजी परीक्षा में कुल 4,62,589 स्टूडेंट ने रजिस्ट्रेशन कराया है ∣ जो सुबह 9 से 10.45 तक चलेगा जबकि इसकी दूसरी शिफ्ट 12.45 से 2.30 तक की होगी। तीसरी शिफ्ट 4.30 से 6.15 तक चलेगी।

Advertisment

इस दिन होगी इसकी परीक्षा

20 राजनीति विज्ञान, 13 इंग्लिश, 11 मार्च को हिस्ट्री ऑफ़ आर्ट, 13 मार्च को हिस्ट्री 14 मार्च को फिजिक्स, 21 मार्च को प्राचीन भारतीय इतिहास, 15 मार्च को केमिस्ट्री का एंट्रेंस होगा।

ये है एग्जाम का पैटर्न

बता दे कि पेपर में 75 मल्टीपल च्वाइस प्रश्न आएगे। जो कि 300 मार्क्स के होगें।सही उत्तर में 4 गलत में 1 नंबर काटा जाएगा।

Advertisment
Latest Stories