Dewas News: PM आवास की सूची में अजा वर्ग के साथ हो रहा भेदभाव,ग्राम झिरनिया व नामनपुर के ग्रामीणों ने जिलाधीश को दिया आवेदन

-
-
Published on -

Dewas News/संवाददाता राम मीणा:- ग्राम झिरनिया पंचायत नमनपुर, ग्राम पंचायत भामर, ग्राम पंचायत बामनी बुजुर्ग, ग्राम पंचायत मोहई, ग्राम पंचायत खीरोदा, ग्राम पंचायत पांगरा तहसील सतवास के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में अजा वर्ग के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जनपद पंचायत कन्नौद की उक्त पंचायतों में सर्वेकर्ता द्वारा प्रधानमंत्री आवास की सर्वे सूची में अपात्र लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं तथा पात्र लोगों को छोड दिया गया हैं.

यह भी पढ़िए :- Welcome In Madhya pradesh: MP के इन 10 सीमावर्ती जिलों में बनेगे भव्य स्वागत द्वार, देंगे संस्कृति का परिचय

पूर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राहियों की जांच की जावें यह लोग अपात्र है इन्होंने पात्र लोगों का हक छीना है। साथ ही मांग की है कि आवास प्लस सर्वे की जांच की जावे, इस सर्वे से ग्रामीण संतुष्ट नहीं है। अतः पुनः सर्वे करवाकर पात्र हितग्राहियों के नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में जोड़े जाएं तथा अपात्र लोगों की जांच कर उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी बताया कि ग्राम पंचायत नामनपुर में ग्राम सभा की बैठक आयोजित नहीं हो रही है।

लाड़ली बहना योजना में भी अधिकांश अपात्र महिलाओं के नाम जोड़े गए है और पात्र महिलाएं छूट गई है। इसकी भी जांच हो। ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन भी नहीं मिल रही हैं ग्राम झिरनिया से बाईजगवाडा रोड नहीं होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है, ग्रामीणों का कहना है कि कागजों पर यह रोड बना दी गई है लेकिन वास्तविकता यह है कि इस रोड की स्थिति काफी खराब है। गा्रम पंचायत में सचिव नहीं होने के कारण सहायक सचिव अपनी मनमानी करता है तथा अजा वर्ग के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाता है। ग्राम पंचायत नामनपुर पंचायत में महीनों तक नही आतेे है जिसके कारण ग्रामीणों को उनके चक्कर लगाना पडऋते है कई किसान ऐसे है जिनकी जमीन ऑनलाईन नेट पर भी नहीं दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़िए :- Mauganj News: मऊगंज में अवैध शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला

ग्राम के अजा वर्ग के लोग शासन की कई जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित रह गए हैं रोजगार सहायक द्वारा जल जीवन मिशन की पानी की टंकी को रोजगार सहायक के खेत में बनवाई जा रही है। जबकि इस टंकी के लिए ग्रामवासी अपनी निजी जमीन देने को तैयार है। गा्रम पंचायत द्वारा अंत्येष्टी सहायता की राशि भी नहीं दी जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधीश से मांग की है कि इन सबकी जांच करवाकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए तथा पात्र लोगों को उनका हक दिलाया जाए। इस अवसर पर मुकेश गोयल, राकेश गोयल, ओम भावसार, अलकेश पिपले, गणेश गोयल, हीरालाल गोयल, अजय मेहरा, उमेश गोयल, कपिल मंडलोई, दिनेश मंडलोई, सुुरेश मंडलोई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment