Advertisment

एक महिला ने किया स्कैम पुलिस के सामने आया मामला तो जाना पड़ा जेल और देने पड़े 94 लाख रूपये,जानते है पूरी खबर

New Update
एक महिला ने किया स्कैम पुलिस के सामने आया मामला तो जाना पड़ा जेल और देने पड़े 94 लाख रूपये,जानते है पूरी खबर

एक महिला ने किया स्कैम पुलिस के सामने आया मामला तो जाना पड़ा जेल और देने पड़े 94 लाख रूपये,जानते है पूरी खबर ये महिला झूठा गर्भवती होने का नाटक करके सरकारी वित्तीय सहायता का फायदा तो उठा ही रही थी, साथ ही दफ्तर से भी बार बार लंबी छुट्टी ले लेती थी.कई सालो से ये महिला ऐसा करती आ रही है उसे ये नाटक करते हुए करीब चौबीस साल के लगभग हो गए है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- बैतूल जिले को मिले नए एसपी झारिया, आदिवासी कृत्य के बाद हटाए गए थे सिद्धार्थ मिश्रा, 10 पुलिस अधिकारियो के तबादले

एक महिला ने स्कैम

एक महिला ने स्कैम करने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक किया.अब उसे जेल हो गई है. उसने 98 लाख रुपये की धोखाधड़ी लगाई गई है। ये पैसे बच्चों के लिए वित्तीय मदद के तौर पर सरकार की तरफ से मिलते थे।

Advertisment

जब बारबरा महिला का नाम है, इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि केवल 5 प्रेगनेंसी ही सफल हुई हैं और 12 बार गर्भपात हुआ है.  उसने कहा कि वो आखिरी बार बीते साल दिसंबर में गर्भवती हुई थी. इस पर पुलिस ने कहा कि वो झूठ बोल रही है. पुलिस की इन पूरे 9 महीने के दौरान उस पर नजर थी. अभियोजकों कहा कि धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए फर्जी दस्तावेजों के साथ इटली की राजधानी में एक क्लिनिक से जन्म प्रमाण पत्र चुराए गए थे. बारबरा पर आरोप साबित हो चूका है

यह भी पढ़िए :- ग्रांउड ब्रेकिंग सेरेमनी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण कार्यक्रम का आयोजन

उसके 55 साल के पार्टनर डेविड पिजिनाटो ने कथित तौर पर पुलिस से पूछताछ के दौरान कहा है कि उसे अच्छी तरह से पता था कि बारबरा कभी असल में गर्भवती नहीं हुई हालांकि इस धोखाधड़ी के मामले में डेविड के शामिल होने की भी आशंका है. ऐसे में पुलिस उससे दोबारा पूछताछ कर सकती है उससे जेल में कुछ समय तक रखने के बदले डेविड से अधिक बातें उगलवाई जा सकती है उसका कहना है, 'वो (फर्जी) सर्टिफिकेट बनवाकर स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के पास ले जाती थी और उनके नाम पर मदद लेती थी।

Advertisment
Latest Stories