Hindi

कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में मां को ज़िंदा जलाने का किया प्रयास जिला अस्पताल के भोपाल किया रेफर आरोपी फरार पुलिस जुटी जांच में

हरदा/संवादाता मदन गौर: कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में मां को ज़िंदा जलाने का किया प्रयास जिला अस्पताल के भोपाल किया रेफर आरोपी फरार पुलिस जुटी जांच में। जिले के बालागांव में एक कलयुगी शराबी बेटे ने अपनी 90 साल की बुजुर्ग मां आनंदी बाई को जलाकर मारने की कोशिश की। बुजुर्ग महिला को आंखों से दिखाई नहीं देता निरंजन है। और सुनाई भी नहीं देता।

यह भी पढ़े- मां नर्मदा के परंम भक्त पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण पवार को नव मनोनीत कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव नियुक्त होने पर क्षेत्र की जनता ने दी बधाई

ये है शराबी बेटा प्रेम

घटना के बाद महिला को जिला अस्पताल लाया गया। वही घटना स्थल पर डायल 100 पहुंची। पुलिस ने महिला के बेटे को आसपास तलाश भी किया। लेकिन घटना के बाद से बुजुर्ग महिला का शराबी बेटा प्रेम सिंह फरार है।

फिलहाल जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम महिला का इलाज कर रही है।

सिटी कोतवाली टी आई संतोष सिंह चौहान ने बताया कि बुजुर्ग महिला का नाम आनंदी बाई है। उम्र 90 साल है। महिला को सुनाई नहीं देता और आंखों से भी दिखाई नहीं देता है। अभी इलाज चल रहा है। आराम लगने के बाद महिला के बयान लिए जायेगे। वही गांव में आसपास भी पूछताछ करेंगे ।उसके बयान के आधार पर आगे जो भी दोषी होगा।

यह भी पढ़े- हरदा जिले में नहरों की सफाई में लापरवाही से टेल क्षेत्रों में पानी पहुंचने में समस्या

उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

इधर ग्रामीण सूत्रों की माने ने शराबी बेटे ने कुछ दिन पहले अपनी पत्नी से भी मारपीट की थी। वो भी घर छोड़कर मायके चली गई।

देर रात थाना प्रभारी गांव पहुंचे।

घटना के बाद एसडीओपी और टी आई संतोष सिंह चौहान गांव पहुंचे। मकान का निरीक्षण कर पंचनामा बनाया वही ग्रामीणों से पूछताछ की। इधर घटना स्थल पर पेट्रोल की खाली बॉटल मिली है। फिलहाल बुजुर्ग महिला का बेटा घटना के बाद से फरार है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *