Friday, June 27, 2025

योग्यता के कारण विश्व के प्रेरणा स्रोत बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,सुरेश गौर

हरदा/संवादाता मदन गौर: योग्यता के कारण विश्व के प्रेरणा स्रोत बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,सुरेश गौर.150 वी जयंती पर गौर छात्रावास में कई कार्यक्रम हुए आयोजित बुंदेलखंडी कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन जिला हरदा के तत्वाधान में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती का भव्य आयोजन गौर छात्रावास हरदा में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत घंटाघर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की गई इस दौरान सैकड़ों की संख्या में सामाजिक पदाधिकारी एवं सामाजिक बंधु उपस्थित थे तत्पश्चात कुर्मी क्षत्रिय गौर समाज छात्रावास में समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा जयंती की शुरूआत मां सरस्वती एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वीणा वाहिनी मां सरस्वती के छायाचित्र दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना एवं माल्यार्पण कर शुरुआत की गई इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री राधेश्याम जी गौर ने उपस्थित सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल एक अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी थे और जो आज देश ही नहीं संपूर्ण एशिया में प्रेरणा स्त्रोत बने हुए हैं

image
योग्यता के कारण विश्व के प्रेरणा स्रोत बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,सुरेश गौर 1

यह भी पढ़े- कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में मां को ज़िंदा जलाने का किया प्रयास जिला अस्पताल के भोपाल किया रेफर आरोपी फरार पुलिस जुटी जांच में

समाज के जिला अध्यक्ष प्रेमनारायण गोर ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी के युवाओं को हर तबके से आगे आकर सरदार वल्लभ भाई पटेल के पद चिन्हों पर चलकर उनकी सोच को निखारने का प्रयास करना चाहिए युवा वक्ता जिला सचिव राजनाराय गौर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना महाबली हनुमान जी से की। साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष नर्मदा प्रसाद गौर ने सामाजिक बंधुओं को संबोधित करते हुए बताया कि प्रेरणा स्रोत सरदार वल्लभ भाई पटेल ही कृषि के क्षेत्र में उन्नत कार्य करना एवं हमें प्रेरणा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ उदाहरण जिस पर जोरदार तालियां बटोरी गई गौर समाज सममाजिक कार्य मै भाग लेना चाहिये और भी कई समाज हित की बात की गौर ने कहा कि आज के कार्यक्रम मै युवाओं को दो बात पर विशेष ध्यान रखना चाहिए एक तो जबाबदारी और दूसरी जिम्मेदारी समाजिक काम मै तत्काल आगे रहना चाहिए

image 1
योग्यता के कारण विश्व के प्रेरणा स्रोत बने लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल,सुरेश गौर 2

सरदार वल्लभभाई पटेल की जैसी सोच रखना चाहिए तब जाकर आपकी पहचान बनेगी गौर समाज के जिला सचिव सुरेश गौर ने बताया कि अक्टूबर का महिना भी हमारी बुन्देलखण्डी क्षत्रिय कुर्मी गौर समाज का गहरा संबंध रहा होगा हमारी समाज के लिऐ यह महिना बहुत ही लकी रहा जो भी समाजिक बंन्धुओ इस अक्टूबर के महिने मै जिसका भी जन्म हुआ वह हमारे वंशज के लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की तरह नाम कमाया चाहे वह किसी भी श्रत्र मै क्यों न हो बुलंदियों की ऊँचाई पर पहुंचे और श्रेष्ट महान वयक्ति बने और समाज परिवार गाँव जिला प्रदेश देश मै खूब नाम रोशन और गौरान्वित किया आप ईतिहास उठाकर देखलो अक्टूबर का महिना गौर समाज के लिऐ बहुत ही महत्वपूर्ण रहा इस अवसर पर गौर समाज के सभी पदाधिकारी एवं जिले के सभी सामाजिक गण समाजिक महिला सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश गौर गौर द्वारा किया गया आभार व्यक्त नर्मदा जी आर गौऱ शिक्षक ने किया

Hot this week

झाबुआ को मिली दो नई सड़कों की सौगात, ₹139 करोड़ की परियोजनाएं स्वीकृत

मध्यप्रदेश में सड़क विकास कार्यों में तेजी लाई जा...

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

Topics

Raja Raghuvanshi murder: अलका का कनेक्शन और पत्नी सोनम की डबल लाइफ का राज़

Raja Raghuvanshi murder:मेघालय की खूबसूरत वादियों में एक नवविवाहित...

CM House पर पहली बार गौशाला सम्मेलन, सीएम मोहन यादव का आज का व्यस्त शेड्यूल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मुख्यमंत्री निवास...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img