भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। डिप्टी सीएम ने पत्रकारों को बताया कि 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोकनगर जिले के श्री आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम का दौरा करेंगे। वहीं, गृहमंत्री अमित शाह भोपाल में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, राज्य सरकार और दुग्ध संघों के बीच एक बड़ा करार भी होगा। यह कार्यक्रम रविंद्र भवन, भोपाल में होगा।
PPP मॉडल पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज
सरकार अब Public-Private Partnership (PPP) मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलेगी। इसके तहत निजी निवेशकों को 25 एकड़ जमीन केवल ₹1 सालाना किराये पर दी जाएगी। साथ ही जिला अस्पतालों को निजी हाथों में देने का फैसला भी बदला गया है।
14 अप्रैल को अंबेडकर नगर में होगा भव्य कार्यक्रम
डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को अंबेडकर नगर में बड़ा कार्यक्रम होगा। इस मौके पर “डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना” की शुरुआत की जाएगी।
गौशालाओं को राहत, चारा अनुदान बढ़ा
अब गौशालाओं को चारे के लिए ₹40 प्रतिदिन मिलेंगे, जो पहले ₹20 थे। 5000 से अधिक क्षमता वाली बड़ी गौशालाएं भी PPP मॉडल पर बनेंगी।
दूध उत्पादन योजना को मंजूरी
राज्य सरकार ने “डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना” को हरी झंडी दी है। इसमें 25 गाय/भैंस वाली यूनिट पर ₹42 लाख तक खर्च आएगा। SC-ST वर्ग को 33% अनुदान, और सामान्य वर्ग को 25% अनुदान मिलेगा। एक व्यक्ति को 8 यूनिट तक का लाभ मिलेगा।
सरकारी स्कूलों के लिए समझौते
खस्ताहाल सरकारी स्कूलों को सुधारने के लिए राज्य सरकार, भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों के साथ समझौता करेगी।
केंद्र से मिला 4000 करोड़ का पैकेज
सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार से 4000 करोड़ के प्रोजेक्ट मिले हैं, जिनमें ग्वालियर वेस्टर्न बायपास और सागर बायपास शामिल हैं।
दिल्ली में होगा विक्रम महोत्सव
12 से 14 अप्रैल के बीच दिल्ली के लाल किले में सम्राट विक्रमादित्य पर आधारित नाटक का मंचन होगा।
किसानों से खरीदी का हाल
अब तक 2.6 लाख किसानों ने चने की खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, और 7871 टन चना खरीदा गया है। गेंहूं की खरीदी ₹2600 प्रति क्विंटल (MSP + बोनस) के हिसाब से हो रही है। 31.36 लाख टन गेंहूं की खरीदी हो चुकी है और ₹4012 करोड़ का भुगतान 2.49 लाख किसानों को किया गया है।