Wednesday, December 17, 2025

MP के इस शहर को मिलने जा रहा है नया कन्वेंशन सेंटर, 300 करोड़ की मेगा परियोजना को हरी झंडी

इंदौर में एक और शानदार कन्वेंशन सेंटर बनने का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है। उच्चस्तरीय समिति ने इस बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। यह सेंटर स्कीम नंबर 172 में बनेगा और इसकी लागत करीब ₹300 करोड़ होगी। यह मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर माना जा रहा है और इंदौर की शान को नई ऊँचाइयाँ देने की दिशा में बड़ा कदम है।

यह भी पढ़िए :- MP से महाराष्ट्र जोड़ने वाला हाईवे अब बनेगा 6 लेन, ट्रैफिक से मिलेगी राहत, देखे मेगा प्लान

सांसद की मांग और जमीन का विवाद

इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने खुद इस प्रोजेक्ट की मांग मुख्यमंत्री से की थी। हालांकि, वन विभाग के जमीन पर अधिकार को लेकर विवाद था। करीब डेढ़ साल पहले देपालपुर जंक्शन को चुना गया था, लेकिन वहां की जमीन को लेकर कानूनी पेंच आ गया था। अब यह विवाद खत्म हो चुका है और जमीन उपयोग में बदलाव का प्रस्ताव पास हो चुका है।

क्या-क्या होगा इस सेंटर में?

यह प्रोजेक्ट इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा बनाया जाएगा। सेंटर स्कीम 172, सुपर कॉरिडोर पर 10 हेक्टेयर में बनेगा, और 7 हेक्टेयर जमीन भविष्य की जरूरतों के लिए रखी गई है। यानी कुल 17 हेक्टेयर में फैला होगा पूरा प्रोजेक्ट।

3000 गाड़ियों की पार्किंग और नई नौकरियां

इस कन्वेंशन सेंटर में 3000 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा होगी, जिससे बड़े इवेंट में पार्किंग की कोई टेंशन नहीं होगी। DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनते ही टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश का मौसम बेहाल,कहीं लू तो कहीं बारिश से राहत देखे ताजा मौसम रिपोर्ट

क्यों चुना स्कीम 172?

  1. एयरपोर्ट से नजदीक – बस आधा किलोमीटर दूर
  2. मेट्रो कनेक्शन – आने वाले समय में मेट्रो भी जुड़ेगी
  3. कम ट्रैफिक – भीड़भाड़ नहीं, इवेंट्स के लिए बढ़िया जगह

ये सेंटर ना सिर्फ इंदौर की शान बढ़ाएगा, बल्कि होटल, ट्रैवल और लोकल बिज़नेस को भी नई रफ्तार देगा। साथ ही रोज़गार के मौके भी बढ़ेंगे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img