इंदौर अब तेजी से मेट्रो सिटी की तरफ बढ़ रहा है। बायपास के बाद अब इंदौर-मुंबई हाईवे को भी अपग्रेड किया जा रहा है। राउ सर्कल से लेकर महाराष्ट्र बॉर्डर तक बना हुआ चार लेन हाईवे अब छह लेन किया जाएगा। इस रास्ते से रोज़ाना 55,000 से ज्यादा वाहन गुजरते हैं, जिससे कई बार भारी ट्रैफिक की समस्या हो जाती है। अब इस परेशानी से राहत दिलाने के लिए NHAI (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने इसे चौड़ा करने का फैसला लिया है।
यह भी पढ़िए :- मध्यप्रदेश का मौसम बेहाल,कहीं लू तो कहीं बारिश से राहत देखे ताजा मौसम रिपोर्ट
गडकरी जी ने दी मंज़ूरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस योजना को मंज़ूरी दे दी है। इसके बाद अब तेजी से काम शुरू होने जा रहा है। सांसद शंकर लालवानी और NHAI प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बंजल ने जानकारी दी कि इस सड़क की DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जा रही है और जल्द ही इसे केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही काम शुरू हो जाएगा।
ज़मीन की नहीं होगी ज़रूरत
प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बंजल ने बताया कि इस हाईवे को छह लेन करने के लिए अतिरिक्त ज़मीन की जरूरत नहीं पड़ेगी। मिडियन और हाईवे के किनारे की खाली ज़मीन का इस्तेमाल करके ही इसे चौड़ा किया जाएगा। NHAI ने पहले से ही भविष्य को ध्यान में रखकर जमीन अधिग्रहण कर लिया था, ताकि आगे कोई दिक्कत न आए।
यह भी पढ़िए :- Hyundai की बुगबुगाटी कार स्टाइल, सेफ्टी और फीचर्स का दमदार कॉम्बो, देखे किफायती कीमत
फायदे क्या होंगे?
- ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा
- सफर होगा और ज्यादा आरामदायक
- कम समय में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे
इंदौर वालों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है। अब इंदौर से मुंबई की ड्राइव और भी स्मूद और फास्ट होने वाली है! 🛣️💨