Saturday, August 23, 2025

Hyundai की बुगबुगाटी कार स्टाइल, सेफ्टी और फीचर्स का दमदार कॉम्बो, देखे किफायती कीमत

आज की जनरेशन को कार का जबरदस्त क्रेज़ है, और हो भी क्यों ना? कार ना सिर्फ कम्फर्ट देती है, बल्कि 5 स्टार सेफ्टी के साथ आपको बाइक के मुकाबले ज़्यादा सेफ रखती है। Hyundai Alcazar मार्केट में एक ऐसा SUV है जो स्टाइल, टेक्नोलॉजी और पावर का तगड़ा कॉम्बिनेशन लेकर आता है।

यह भी पढ़िए :- गर्मी का चढ़ता पारा उड़ा रहा रातो की नींद, तेज गर्मी इन शहरो की हालात खराब, देखे मौसम अपडेट

Hyundai Alcazar के धांसू फीचर्स

इस कार के इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इसमें सॉफ्ट टच लेदर फिनिश, वेंटिलेटेड सीट्स, और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही ऑटोमैटिक AC, USB चार्जिंग पोर्ट, एंड्रॉइड-एप्पल कनेक्टिविटी, नविगेशन सिस्टम, और Ambient लाइटिंग इसे और लग्ज़री बनाते हैं।
साउंड के लिए इसमें Boss कंपनी के 8 स्पीकर मिलते हैं जो जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं।
सेफ्टी में कोई कमी नहीं – 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और ड्राइविंग असिस्ट फीचर्स इसे सेफ्टी में भी टॉप बनाते हैं।

पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस

Hyundai Alcazar में आपको पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसका 1.5 U2 CRDI डीज़ल इंजन 114 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है और ये फ्रंट व्हील ड्राइव SUV है।

सेफ्टी फीचर्स से लैस SUV

Alcazar में मिलते हैं –

  • 6 एयरबैग
  • ABS और EBD
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट/रियर पार्किंग सेंसर

यह भी पढ़िए :- CCE सर्वे से तय होगी फसल बीमा की सटीक राशि, कृषि विभाग कर रहा है उपज का बारीकी से आकलन

Hyundai Alcazar की कीमत

इस SUV की एक्स-शोरूम कीमत करीब ₹14.99 लाख से शुरू होकर ₹21.70 लाख तक जाती है। हर वेरिएंट अपने आप में फीचर्स और वैल्यू के हिसाब से एकदम कमाल है।अगर आप एक स्टाइलिश, सेफ और टेक्नोलॉजी से भरपूर SUV ढूंढ रहे हैं, तो Hyundai Alcazar आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है!

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img