हिंदी ▼
होम मध्यप्रदेश भारत ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी खेल लाइफस्टाइल खेती
मेन्यू

टेक्नोलॉजी

मोबाइल AI गैजेट

गर्मी का चढ़ता पारा उड़ा रहा रातो की नींद, तेज गर्मी इन शहरो की हालात खराब, देखे मौसम अपडेट

अप्रैल का तीसरा हफ्ता ख़तम होने को आ गया है और सूरज तो एकदम चढ़ बैठा है! फ्राइडे तो इस सीजन का सबसे गरम दिन था, पारा सीधा 44 डिग्री पहुँच गया। पहली बार MP के शहर इतना तप गए हैं। इनमें भी खजुराहो, नौगाँव और गुना तो एकदम भट्टी बने हुए थे, यहाँ तो पारा 44 डिग्री के ऊपर चला गया। भोपाल, नर्मदापुरम और दमोह भी पीछे नहीं थे, यहाँ तो रातें भी गरम हो रही हैं। और ये गर्मी अभी चार दिन तक रहने वाली है।

यह भी पढ़िए :- CCE सर्वे से तय होगी फसल बीमा की सटीक राशि, कृषि विभाग कर रहा है उपज का बारीकी से आकलन

गर्मी का चढ़ता पारा ईरान-अफगानिस्तान का चक्कर!

मौसम विभाग वाले बता रहे हैं कि पूर्वी ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 और 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। और साउथ यूपी के बीच वाले इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर हवा चल रही है। एक ट्रफ नॉर्थ सेंट्रल महाराष्ट्र से मराठवाड़ा, इंटीरियर कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और गल्फ ऑफ मन्नार से गुजर रहा है। इसी वजह से ये गर्मी इतनी बढ़ गई है।

40 डिग्री के पार,तपते शहर

फ्राइडे को तो 27 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुँच गया। खजुराहो में 44.6 डिग्री, गुना में 44.3 डिग्री, नौगाँव में 44 डिग्री, रतलाम, सागर, सीधी में 43.8 डिग्री, दमोह में 43.6 डिग्री, सतना, शाजापुर में 43.1 डिग्री, ग्वालियर में 43 डिग्री, उज्जैन में 42.8 डिग्री, नर्मदापुरम, रीवा में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री, भोपाल में 42.2 डिग्री, शिवपुरी, रायसेन में 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री, धार में 41.9 डिग्री, उमरिया में 41.7 डिग्री, खरगोन में 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41 डिग्री, सिवनी में 40.4 डिग्री, बैतूल में 40.2 डिग्री, खंडवा में 40.1 डिग्री और छिंदवाड़ा में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़िए :- हाईकोर्ट का मोहन सरकार से सवाल, महीने भर के अंदर देना होगा जवाब

शहर अधिकतम न्यूनतम

  • भोपाल 42.2 27.2
  • नर्मदापुरम 42.6 26.8
  • दमोह 43.6 26.6
  • सतना 43.1 26.5
  • सिवनी 40.4 26

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

गर्मी का चढ़ता पारा उड़ा रहा रातो की नींद, तेज गर्मी इन शहरो की हालात खराब, देखे मौसम अपडेट

अप्रैल का तीसरा हफ्ता ख़तम होने को आ गया है और सूरज तो एकदम चढ़ बैठा है! फ्राइडे तो इस सीजन का सबसे गरम दिन था, पारा सीधा 44 डिग्री पहुँच गया। पहली बार MP के शहर इतना तप गए हैं। इनमें भी खजुराहो, नौगाँव और गुना तो एकदम भट्टी बने हुए थे, यहाँ तो पारा 44 डिग्री के ऊपर चला गया। भोपाल, नर्मदापुरम और दमोह भी पीछे नहीं थे, यहाँ तो रातें भी गरम हो रही हैं। और ये गर्मी अभी चार दिन तक रहने वाली है।

यह भी पढ़िए :- CCE सर्वे से तय होगी फसल बीमा की सटीक राशि, कृषि विभाग कर रहा है उपज का बारीकी से आकलन

गर्मी का चढ़ता पारा ईरान-अफगानिस्तान का चक्कर!

मौसम विभाग वाले बता रहे हैं कि पूर्वी ईरान और अफगानिस्तान के ऊपर 3.1 और 9.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। और साउथ यूपी के बीच वाले इलाकों में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर हवा चल रही है। एक ट्रफ नॉर्थ सेंट्रल महाराष्ट्र से मराठवाड़ा, इंटीरियर कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु और गल्फ ऑफ मन्नार से गुजर रहा है। इसी वजह से ये गर्मी इतनी बढ़ गई है।

40 डिग्री के पार,तपते शहर

फ्राइडे को तो 27 से ज्यादा शहरों में पारा 40 डिग्री के ऊपर पहुँच गया। खजुराहो में 44.6 डिग्री, गुना में 44.3 डिग्री, नौगाँव में 44 डिग्री, रतलाम, सागर, सीधी में 43.8 डिग्री, दमोह में 43.6 डिग्री, सतना, शाजापुर में 43.1 डिग्री, ग्वालियर में 43 डिग्री, उज्जैन में 42.8 डिग्री, नर्मदापुरम, रीवा में 42.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.3 डिग्री, भोपाल में 42.2 डिग्री, शिवपुरी, रायसेन में 42 डिग्री, मंडला में 42 डिग्री, धार में 41.9 डिग्री, उमरिया में 41.7 डिग्री, खरगोन में 41.4 डिग्री, मलाजखंड में 41 डिग्री, सिवनी में 40.4 डिग्री, बैतूल में 40.2 डिग्री, खंडवा में 40.1 डिग्री और छिंदवाड़ा में 40 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

यह भी पढ़िए :- हाईकोर्ट का मोहन सरकार से सवाल, महीने भर के अंदर देना होगा जवाब

शहर अधिकतम न्यूनतम

  • भोपाल 42.2 27.2
  • नर्मदापुरम 42.6 26.8
  • दमोह 43.6 26.6
  • सतना 43.1 26.5
  • सिवनी 40.4 26

Join WhatsApp

Join Now