किसान खेल रहे लाखो में आप भी करे बकरी की इस नस्ल का पालन बना देगी धन्ना सेठ

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
किसान खेल रहे लाखो में आप भी करे बकरी की इस नस्ल का पालन बना देगी धन्ना सेठ

ये अपने अच्छी क्वालिटी की बकरियों के बिज़नेस के लिए जाने जाते हैं। किसान इस समय 100 बकरियां पाल रहे हैं। रोजाना दूध बेचते हैं, जिससे उनकी कमाई दोगुनी हो गई है। बकरियों से मिलने वाली जैविक खाद और बच्चों की बिक्री से भी अच्छी खासी कमाई हो रही है। यहां के ग्रामीण बकरी पालन से महीने के 60 से 70 हजार रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं और साथ ही खेती भी कर रहे हैं।

यह भी पढ़िए :- गरीब बच्चों के पालन-पोषण के लिए सरकार दे रही रूपये 18 हजार जाने क्या पालनहार योजना

किसान ने बताया कि वह खेती के साथ-साथ बकरी पालन भी करते हैं। बकरी पालन उनका पार्ट टाइम काम है। यहां के ग्रामीण सुबह बकरियों को खाली जमीन पर ले जाते हैं और घास-पत्तियां खिलाते हैं। इसमें रोजाना 6 से 7 घंटे का समय लगता है और मुनाफा भी अच्छा होता है।

उन्होंने आगे बताया कि गरीब आदमी के लिए बकरी पालन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इस बिज़नेस को कम पैसे में शुरू किया जा सकता है। साथ ही बकरियों की बिक्री से भी अच्छा मुनाफा होता है। फिलहाल अजमेरी जैसी नस्लों से ज्यादा कमाई हो रही है।

यह भी पढ़िए :- 6 लाख में Punch से लाख कदम आगे है Toyota की दमदार MPV तगड़ा इंजन सेगमेंट और तोडू माइलेज

बकरी पालन से मिलने वाली जैविक खाद 10 से 12 रुपये किलो बिकती है। इससे रोजाना 300 से 400 रुपये की कमाई होती है। किसान इस समय 100 बकरियां पाल रहे हैं। एक बच्चे की बकरी आसानी से दो से तीन हजार रुपये में बिक जाती है। इसके अलावा बकरी के दूध की भी काफी डिमांड है। महावीर पाल बकरी पालन से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। सुबह होते ही आसपास के लोग बकरी का दूध खरीदने पहुंच जाते हैं, जिससे दूध तुरंत बिक जाता है। फिलहाल वह बकरी के दूध, जैविक खाद और बच्चों की बिक्री से तीन गुना ज्यादा कमा रहे हैं।

Leave a Comment