Gold Silver Rate: सोने-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड,पहुँच गए सातवे आसमान जाने आपके शहर के ताजा रेट

-
Published on -

Gold Silver Rate: वैश्विक भू-राजनीतिक अस्थिरता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हालिया नीतियों के कारण सोना और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इन कीमती धातुओं ने नए रिकॉर्ड स्तर छू लिए हैं।

यह भी पढ़िए :- आकर्षक डिज़ाइन और शक्तिशाली इंजन वाली Maruti की इस कार की मार्केट में बढ़ रही डिमांड

बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गईं। कॉमेक्स पर सोने की कीमत 2670 डॉलर प्रति औंस थी, जबकि चांदी 3185 सेंट प्रति औंस पर पहुंच गई। भारतीय बाजार में भी चांदी ने पहली बार 90 हजार रुपये प्रति किलो का स्तर पार कर लिया।

इंदौर के चाणक्य सर्राफा बाजार में चांदी का भाव नकद में 90,500 रुपये प्रति किलो था, जबकि आरटीजीएस में इसकी कीमत 92,000 रुपये रही। मंगलवार के मुकाबले चांदी की कीमत में 1500 रुपये का उछाल हुआ और दो दिनों में यह बढ़त लगभग 2500 रुपये प्रति किलो तक हो गई है।

इसी प्रकार, सोना कैडबरी नकद में 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका, जबकि आरटीजीएस में इसकी कीमत 77,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। एक ही दिन में सोने की कीमत में 700 रुपये की वृद्धि दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स पर सोने का वायदा 2655 डॉलर से बढ़कर 2670 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 31.85 डॉलर प्रति औंस से 31.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची।

इंदौर बुलियन मार्केट में सोना-चांदी के ताजा रेट

  • सोना कैडबरी नकद: 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना (आरटीजीएस): 77,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना (22 कैरेट): 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी चौरसा नकद: 90,500 रुपये प्रति किलो
  • चांदी (आरटीजीएस): 92,000 रुपये प्रति किलो
  • चांदी तंच: 90,600 रुपये प्रति किलो
  • चांदी का सिक्का: 1020 रुपये प्रति पीस

उज्जैन सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

  • सोना मानक: 77,000 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • सोना रवा: 76,900 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी पट: 90,500 रुपये प्रति किलो
  • चांदी तंछा: 90,400 रुपये प्रति किलो
  • चांदी का सिक्का: 1000 रुपये प्रति पीस

यह भी पढ़िए :- Ladli Behna Yojan: नवरात्री अष्टमी के दिन लाड़ली बहनो के खाते में आएगा तगड़ा पैसा,बस ये करना ना

रतलाम सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के ताजा भाव

  • चांदी चौरसा: 92,000 रुपये प्रति किलो
  • चांदी तंछा: 92,100 रुपये प्रति किलो
  • सोना मानक: 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम

About Author

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

न्यूज़ या विज्ञापन के लिए हमसे संपर्क करे - 9424747347

Leave a Comment