गूगल में करियर बनाने का सपना? ये हैं टॉप एंट्री लेवल जॉब्स, अभी करें अप्लाई यह बात तो जगजाहिर है कि गूगल में नौकरी पाना काफी मुश्किल माना जाता है. अक्सर गूगल उन लोगों को ज्यादा तरजीह देता है जिनके पास B.Tech, M.Tech जैसी टेक्निकल डिग्रियां हों. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ग़ैर-टेक्निकल डिग्रियों वालों के लिए वहां कोई जगह नहीं है. गूगल में कई ऐसे पद हैं जिनके लिए MBA पासआउट्स को प्राथमिकता दी जाती है. अगर आपके पास MBA की डिग्री है, तो आप गूगल में नॉन-टेक्निकल जॉब्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
गूगल में एंट्री लेवल जॉब्स: बिजनेस ग्रैजुएट्स के लिए बेहतरीन मौका
एंट्री लेवल की नौकरी ढूंढना भी आसान नहीं होता, और जब बात गूगल की आती है, तो ये और भी मुश्किल लगता है. लेकिन बिजनेस डिग्रियां रखने वाले युवाओं को गूगल की एंट्री लेवल जॉब्स के लिए उपयुक्त माना जाता है. गूगल में नौकरी के लिए आप वेकेंसीज़ को अपने ब्राउज़र में google.com, careers.google.com या इस सीधे लिंक https://www.google.com/about/careers/applications/ को कॉपी-पेस्ट करके देख सकते हैं.
गूगल की टॉप एंट्री लेवल जॉब्स
अगर आप बिना BTech, MTech डिग्री के गूगल में नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो ये टॉप एंट्री लेवल जॉब्स आपके लिए सबसे बेहतरीन हैं. फ्रेशर्स भी इन गूगल जॉब्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
गूगल प्रोडक्ट मैनेजर: बड़ी टेक कंपनियां बिजनेस स्कूल के ग्रेजुएट्स को प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में हायर करती हैं. ये मैनेजमेंट जॉब्स में से एक बेहतरीन जॉब है. गूगल में प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा होती है. इसके अलावा कई तरह के कम्पेनसेशन भी दिए जाते हैं.
गूगल प्रोग्राम मैनेजर: गूगल प्रोडक्ट मैनेजर की तरह ही, प्रोग्राम मैनेजर का जॉब भी बिजनेस और मैनेजमेंट स्किल्स को बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने के लिए माना जाता है. गूगल के अलग-अलग विभागों में प्रोग्राम मैनेजमेंट रोल के लिए वैकेंसीज़ आती रहती हैं. अमेरिका में इनकी औसत सैलरी भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
गूगल प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर: अगर आपने बी स्कूल में मार्केटिंग पर फोकस किया है, तो आप गूगल में प्रोडक्ट मार्केटिंग मैनेजर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. गूगल बिजनेस और कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करता रहता है. अमेरिका में इनकी औसत बेसिक सैलरी 1 करोड़ 43 लाख रुपये तक है.
गूगल स्ट्रैटेजी एंड ऑपरेशंस मैनेजर: इस पद के लिए अनुभवी व्यक्ति को तरजीह दी जाती है. लेकिन जिन लोगों ने टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से MBA किया है वो भी गूगल में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए स्ट्रैटेजी और ऑपरेशंस मैनेजमेंट में प्रवीणता जरूरी है. बोनस को छोड़कर, इन्हें 1 करोड़ 51 लाख रुपये तक की सैलरी मिल सकती है.
गूगल फाइनेंशियल एनालिस्ट: फाइनेंस, इकोनॉमिक्स और ऑपरेशंस जैसे क्षेत्रों में एक्सपर्टीज रखने वाले बी-स्कूल ग्रेजुएट्स गूगल के फाइनेंशियल पोजीशन