Harda News: दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ भोपाल प्रदर्शन मे शामिल हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष-ओम पटेल

By Ankush Baraskar

Harda News: दर्जनों कार्यकर्ताओ के साथ भोपाल प्रदर्शन मे शामिल हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष-ओम पटेल

Harda News/संवाददाता मदन गौर हरदा:- जिले से कांग्रेस कार्यकर्ताओं भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन का हिस्सा बने जिलाध्यक्ष पटेल ने बताया कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि माधबी पुरी बुच और उनके पति के पास अडानी ग्रुप के पैसे के हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट विदेशी फंड में हिस्सेदारी थी. अमेरिकी इंवेस्टमेंट रिसर्च फर्म ने कहा था कि अडानी ग्रुप पर उसके जरिए 18 महीने पहले जारी किए गए रिपोर्ट के बाद भी सेबी ने ग्रुप के मॉरीशस और विदेशों में मौजूद उसकी संस्थाओं के कथित घोटाले पर कोई एक्शन नहीं लिया.

यह भी पढ़िए :- Harda News: बालागांव भाटपरेटिया जिजगांव मोहनपुर के ग्रामों में विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टैंकर का वितरण

जिसे लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जिसमे हरदा से जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल भी शामिल हुए जिसमे उन्होंने कहा कि निवेशकों को पैसों की सुरक्षा सेबी के माध्यम से होती हैं लेकिन केंद्र सरकार की मिलीभगत जांच एजेंसी मे भी दिख रही हैं जिसके खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन मे शामिल होकर निवेशकों के हक की आवाज उठाई हैं इस प्रदर्शन में हरदा से लक्ष्मीनारायण पँवार, आमिर पटेल, सुनील विश्नोई, अर्जुन पटेल, रूपेश पटेल, सतीश राजपूत, शाहरुख खान सहित दर्जनों की संख्या मे कांग्रेसजन शामिल हुए ।

Leave a Comment