Advertisment

हरदा में ब्लास्ट की भयावह घटना में 7 लोगो की मौत 100 से ज्यादा घायल, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

author-image
By Ankush Baraskar
हरदा में ब्लास्ट की भयावह घटना में 7 लोगो की मौत 100 से ज्यादा घायल, सीएम ने बुलाई आपात बैठक
New Update

हरदा की भयावह घटना में 100 से ज्यादा लोगो के घायल होने की खबर मिली है. बताया जा रहा है की फैक्ट्री के आसपास रहवासी इलाका होंने के कारण 50 से ज्यादा परिवार इस आग की चपेट में आये है. प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुँच चूका है. घटना को लगभग 2 घंटे बीत चुके है. पर धमाके की आवाजे बंद नहीं हो रही है. NDRF, SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़िए :- हरदा में दिल दहला देने वाली आग, अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयानक ब्लास्ट, 50 से ज्यादा घर आग की चपेट में, कई लोगो की मौत की आशंका

7 लोगो की मौत

खबर मिली है की 7 लोगो की मौत हुई है। धमाका इतना जोरदार हुआ है की सड़क पर चलते राहगीर भी घटना के शिकार हो गए है. रास्तो पर गिरे हुए है सभी आसपास के जिलों से एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हरदा जिला अस्पताल में भी स्टाफ इमरजेंसी व्यवस्थाओ को लेकर अलर्ट मोड पर है.

Advertisment

पूरी घटना में कितनी जनहानि हुई है अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. चारो और लोगो में अफरा तफरी मची है. प्रशासन ने आसपास के घरो को खाली करवा दिया है. रेस्क्यू लगातार चल रहा है.

सीएम ने बुलाई आपात बैठक

इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जी, ACS श्री अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड को तत्काल हेलीकॉप्टर से हरदा जाने के निर्देश दिए हैं।सीएम ने दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपात बैठक कर घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा- निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़िए :- MPPSC Student Strike: इंदौर MPPSC दफ्तर के सामने अभ्यर्थियों का 18 घंटे से लगातार चल रहा “करो या मरो आंदोलन”

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

#breaking news #latest news #mp news live #harda news #harda fire news #harda patakha factory #harda aag #hindi news #mp news #mp news update #mp news today #harda fire #harda blast
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe