Advertisment

Harda : संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों का आंदोलन छटवे दिन भी जारी

author-image
By Ankush Baraskar
New Update
Harda : संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों का आंदोलन छटवे दिन भी जारी

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों का आंदोलन चल रहा है. जिसका आज छटवा दिन है. जिले के कई गांवों के किसान धरना स्थल पर आए और सभी ने एक स्वर में कहा MSP हमारा हक और अधिकार है इसके लिए हम हर संभव लड़ाई लड़ेंगे । और आने वाले समय में किसानों को ग्रीष्म कालीन फसल के लिए नहरों में पानी समय से छोड़ा जाए और किसानों के लिए बिजली की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की जाए ।

यह भी पढ़िए :- Harda: उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश, बैंक मैनेजरों को कारण बताओ नोटिस जारी

राम इनानिया ने कहा हमारी मांगों की सुनवाई समय से नही होती है तो आंदोलन को उग्र किया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी
आज धरने पर पंकज सिरोही राजेंद्र पटेल ,केदार सिरोही, बसंत रायखेरे, विजय बांके, संतोष पटेल,रामेश्वर कपाड़िया जोंटी लाठी ,शिवम सिरोही , शैलेंद्र वर्मा ,एडवोकेट अनिल जाट डॉक्टर जैदी,सहित बड़ी तादाद में किसान उपस्थित हुए ।

Advertisment
Latest Stories