Harda News/संवाददाता मदन गौर:- ग्राम बाला गांव में 8-9-2024 रविवार को अल सुबह से ही ग्राम के समाजसेवी रामदास चौधरी के निज निवास पर ऋषि पंचमी के पावन पर्व पर गुरू गजानंद की पुंयतिथि के अवसर पर आज ग्राम बाला गांव में चौधरी परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया गया जिसमें हरदा जिले के कई भजन मंडलियां आमंत्रित थी जिसमें आज सुबह से शाम 7:00 बजे तक भजनों का दौर चलता रहा.
यह भी पढ़िए :- Harda News: भारतीय मजदूर संघ के निर्वाचन हुए संपन्न, मुकेश बने जिलाध्यक्ष
दुर्गा चौधरी ने बताया की यह आयोजन 114 वर्षों से लगातार हमारे यहां चल रहा है जिसमें गजानन महाराज के भजन और उनकी जीवनी पर प्रकाश डालकर बताया जाता है इसके बाद सल्फहार भी रखा गया शाम 7:00 बजे कार्यक्रम के अंत में गजानन महाराज की आरती और प्रसाद वितरण किया जाएगा इस कार्यक्रम में पूरे ग्राम वाला गांव का सहयोग रहता है सुबह से लेकर शाम तक अतिथियों का सम्मान और भजन सुनते हैं अंत में बाहर से आए हुए अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया जाता है.
Also Read :-
Harda News: सोयाबीन भाव 6000 हजार को लेकर विशाल जनआक्रोश रैली
Harda News: भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने पूर्व मंत्री कमल पटेल को सदस्यता दिलाकर जिले में अभियान की शुरुआत
Harda News: बालागाँव सहित क्षेत्र की हर स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया छात्राओं ने शिक्षकों का किया सम्मान