Harda News: हर्षोल्लास से मनाया जैन समाज ने क्षमावाणी महोत्सव,रैली निकालकर शहर में घूम कर मांगी क्षमा

By Ankush Baraskar

Published On:

Follow Us
Harda News: हर्षोल्लास से मनाया जैन समाज ने क्षमावाणी महोत्सव,रैली निकालकर शहर में घूम कर मांगी क्षमा

Harda News/संवाददाता मदन गौर:- अपने संस्कारों और संस्कृति के लिए विशिष्ट पहचान रखने वाली श्री दिगम्बर जैन समाज द्वारा आत्मकल्याण के पावन पर्व पर्यूषण के समापन पर आज शहरभर मैं रैली के रूप मैं वाहनों पर घुमकर क्षमा महोत्सव मनाया।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: त्योंथर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअली सम्बोधित, मुख्यमंत्री ने 33.68 करोड़ के निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास..

जैन समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन एवं कोषाध्यक्ष राजीव रविंद्र जैन ने बताया कि संस्कृति और संस्कार हमारी पहचान है, हमें गलतियों की क्षमा मांगने से परहेज़ नहीं है। हम इससे अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं। हमारे धर्म संस्कार इसे कर्मों के छय का उत्कृष्ट मार्ग बताते हैं। इसी परम्परा का निर्वहन करते हुए दिगम्बर जैन समाज द्वारा सामूहिक क्षमावाणी महोत्सव मनाया। क्षमावाणी महोत्सव पर्व प्रात:काल मंदिर जी मैं विशेष पूजन किया गया। दोपहर मैं मंदिर जी से घटयात्रा निकाली गई इसके पश्चात विश्व शांति और प्राणीमात्र के कल्याण की कामना को लेकर चांदी की पांडुकशिला पर श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा की गई। शांतिधारा का सौभाग्य श्रीमति शकुंतला गंगवाल परिवार को प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़िए :- NPS Vatsalya Scheme: वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान! जमा कर सकेंगे माता-पिता अपने बच्चों के लिए पेंशन देखे योजना के बारे में

राजीव जैन ने बताया की संध्याकाल में समाज के लोगों का माधुर्य भोज करवाया गया ।मंदिर जी में आरती के पश्चात श्री दिगम्बर जैन समाज एवं अखिल भारतीय महिला परिषद द्वारा त्यागी वृतीयों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर जैनम दिव्य घोष द्वारा इसके पश्चात शहर में वाहन रैली के रूप में घुमकर क्षमावाणी महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का सफल संयोजन जैन समाज के नवयुवकों एवं जैनम दिव्यघोष के द्वारा समाज के सहयोग से किया गया था। जैन समाज ने सभी का आभार व्यक्त किया। आयोजन में ट्रस्ट कमेटी के सभी सदस्य सुरेंद्र जैन, प्रदीप अजमेरा, विशाल जैन, राहुल गंगवाल, राजीव जैन, संजय पाटनी, सचिन सिंघई, आकाश लहरी, विशाल समैया उपस्थित थे।

Also Read :-

Also Read :-

Harda News: ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा निकली गई रैली का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

Harda News: सोयाबीन के 6000 मूल्य को लेकर किसान मंडी विश्राम गृह में किसान संघ हुआ एकत्रित,रेली प्रदर्शन कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Harda News: विधायक डॉ. दोगने द्वारा किया गया फायर फाईटर पानी टेंकरों का किया वितरण

Harda News: दर्जनों ड्रोन और अनगिनत केमरो के बाबजूद ऐसा कोई कैमरा नहीं था जो किसानो के सैलाब को एक फ्रेम मे कैद कर ले – केदार सिरोही

Harda News: यम सल्लेखना के साथ हुआ उत्कृष्ट समाधि मरण

Leave a Comment