Advertisment

'हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी सिर्फ चुनाव जीतने का तरीका एक है' ममता बनर्जी

author-image
By Shivam Thakur
'हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी सिर्फ चुनाव जीतने का तरीका एक है' ममता बनर्जी
New Update

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर और उनके नियमो पर सवाल उठाया है। मुख्यमंत्री द्वारा जाँच एजेंसी का सदुपयोग करने पर सरकार पर इलज़ाम भी लगाया गया है।

Advertisment

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद से आज इस्तीफा देना पड़ा। सरकार को चार साल तक चलाने के बाद जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरे हेमंत सोरेन ने आज इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल द्वारा इस इस्तीफे को स्वीकार भी किया गया है।

publive-image

इस्तीफे की खबर के दौरान जेएमएम (झारखंड मुक्ति मोर्चा) और कांग्रेस के सभी विधायक राजभवन पहुंचे। हेमत सोरेन गिरफ्तारी से पहले राजभवन पहुंचे थे। और गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात भी की थी।

Advertisment

ये भी पढ़िए: क्या है लखपति दीदी योजना, जिसमें 3 करोड़ महिलाओं को सशक्त बनाने का प्रयास कर रही है केंद्र सरकार

अनुमान लगाया जा रहा था कि हेमंत सोरेन के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के पद पर उनकी पत्नी कल्पना को बैठाया जा सकता है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक यह पता चला है कि गठबंधन में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को नेता बनाने का फैसला लिया गया है और उनको झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है।

publive-image
Advertisment

इस गिरफ्तारी को चुनावी रंग में भी घोला जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि बीजेपी ने यह सब किया है और अगला चुनाव वो जीते इसके लिए वो यह सब करने लगी है। बता दे कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तार के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख, ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए बोला की यह सब बीजेपी का किया हुआ है और चुनाव जीतने के लिए भाजपा सभी को जेल में डाल रही है और सबको जेल में डालने के लिए सरकार जांच एजेंसी का गलत तरीके से उपयोग (सदुपयोग) कर रही है।

publive-image

उनका कहना है कि अगर उनको भी इन सबके चलते जेल में दाल दिया जायेगा तो वह जेल से बाहर आ जाएँगी। केंद्र सरकार के ऊपर और जाँच एजेंसी पर तंज कस्ते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री , ममता बनर्जी ने कहा - "चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रहे हैं यह लोग। इनके मुताबिक हम सब चोर हैं और यह सब साधू संत हैं? मुझे जेल में डाल दिया जाये तो मैं वहां से छेद कर के बाहर निकल आऊंगी। आज क्षमता है तो एजेंसी लेकर घूम रहे है वो लोग, कल नहीं रहेगी तो सूट भी गायब हो जाएगा।"

#politics #ममता बनर्जी #hemant soren jharkhand news #hemant soren #jharkand cm hemant soren #hemant soren on ed #hemant soren cm #jharkhand hemant soren news #cm hemant soren #ed summons jharkhand cm hemant soren #hemant soren ed summon #ed on hemant soren #jharkhand cm hemant soren #jharkhand hemant soren #hemant soren news #ed summons hemant soren #hemant soren jharkhand #cm hemant soren news #hemant soren ed #hemant soren latest news #hemant soren speech #hemant soren today news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe