Saturday, July 5, 2025

80 की उम्र में आएगी 30 की जवानी इस फल का सेवन है सोने पर सुहागा, खेती है लाखो कमाने की लाइन

काले अमरूद का सेवन करने से सेहत दुरुस्त और स्टील की तरह मजबूत बनती है क्योंकि ये फल कई तरह के मिनरल्स से भरपूर होता है, इसलिए लोग इस काले फल को बहुत पसंद करते हैं और बाजार से खूब खरीदते हैं। बाजार में इस काले फल की भारी मांग रहती है, इसलिए इस फल की खेती को काफी फायदेमंद माना जाता है। इसकी खेती में ज्यादा खर्च नहीं आता और कई सालों तक आमदनी होती है। हम बात कर रहे हैं काले अमरूद की खेती की, तो आइए जानते हैं इसकी खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़िए :- Splendor को शम्बर टक्के पिच्छू छोड़ देगी Honda की भर्राटेदार बाइक, कम कीमत में टकाटक फीचर्स

काले अमरूद की खेती

काले अमरूद की खेती काफी फायदेमंद है। काले अमरूद की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है। इस मिट्टी का पीएच मान 7.0 से 8 के बीच होना चाहिए। इसके पौधे पहले नर्सरी में तैयार किए जाते हैं, फिर खेत में लगाए जाते हैं। इसकी खेती में गोबर की खाद और वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। काले अमरूद के पौधे रोपण के दो से तीन साल बाद फल देना शुरू कर देते हैं। पौधों की नियमित रूप से छंटाई और कटाई करनी चाहिए ताकि सही तरीके से वृद्धि हो सके।

कितनी होगी कमाई

अगर आप काले अमरूद की खेती करते हैं तो आपको इसकी खेती से अच्छी खासी कमाई देखने को मिलेगी क्योंकि ये फल बाजार में काफी डिमांडिंग है। काले अमरूद की औसतन एक पेड़ से 151 किलो तक पैदावार होती है। एक एकड़ में काले अमरूद की खेती करने पर करीब 6 से 7 लाख रुपये की कमाई होती है। बाजार में काले अमरूद की कीमत करीब 250 से 300 रुपये प्रति किलो रहती है।

यह भी पढ़िए :- लाखो कमाने का पक्का जुगाड़, 95 दिनों में अम्बानी बड़े अब्बा बना देगी ये फसल खर्चा मात्र इतना

काले अमरूद के फायदे

काले अमरूद सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। काले अमरूद का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। काले अमरूद में पाए जाने वाले पोषक तत्व विटामिन ए, विटामिन सी, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फाइबर जैसे कई तत्वों से भरपूर होते हैं जो सेहत को स्टील की तरह मजबूत बनाते हैं। इस फल को खाने से बुढ़ापे में भी शरीर जवान और सुंदर बना रहता है। इस फल का सेवन जरूर करना चाहिए।

Hot this week

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img