Friday, July 11, 2025

Susner: कोलकाता में डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में देश भर में काम ठप करेंगे डॉक्टर

Susner/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर: सुसनेर सिविल अस्पताल में देश की बेटी न्याय दिलाने के लिए एक घण्टे की हडताल पश्चिम बंगाल में डयूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक की मौत विरोध में मध्यप्रदेश मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन के आव्हान पर सिविल अस्पताल सुसनेर के डॉक्टरों ने भी काम बंद कर प्रदर्शन किया है। यह हड़ताल एक घँटे के लिए दोपहर 12 से 1 बजे के लिए की गई। सभी डॉक्टरो ने हाथों में काली पट्टी बांधकर ओपीडी के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़िए :-Innova से दो-दो हाथ करेगी Maruti की न्यू ब्रांडेड कार कातिलाना लुक के साथ आलिशान फीचर्स करेंगे मदहोश

इस दौरान अस्पताल में मरीजो की भीड़ जमा रही। इलाज के अभाव में मरीजो को परेशना होना पड़ा। सिविल अस्पताल के सीबीएमओ डॉ राजीव कुमार बरसेना ने बताया कि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में डयूटी के दौरान एक महिला चिकित्सक के साथ रेप कर मार दिया गया। जिसके कारण यह हडताल रखी गई हैं। क्योंकि चिकित्सक ही होता है जो मानव समाज के प्राणों की रक्षा करता है। भारत ही नहीे पुरे विश्व में चिकित्सक के प्रति इस प्रकार का अन्याय घोर निंदनीय है।

Hot this week

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

IDA की नई टाउनशिप योजना, आम जनता को मिलेगा प्लॉट, अवैध कब्जो पर कार्यवाही

इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) शहरवासियों के लिए एक बड़ी...

Topics

कैलाश विजयवर्गीय की जुबान फिसली, बोले – “हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद”

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जुबान उस...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img