Hindi

पांढुर्णा के सीताफल बाजार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की खोली पोल सफाई पर लगा ग्रहण

गुड्डू कावले पांढुरना: जिला कलेक्टर की मंशा है की स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की स्वच्छता की रैंकिग में पांढुरना जिला को अवल दर्जा का स्थान मिले परन्तु कहीं ना कहीं नगर पालिका परिषद के स्वास्थ शाखा की उदासीनता कहे या पांचवी पास सफाई दरोगा की लाफरवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।

image 134
पांढुर्णा के सीताफल बाजार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की खोली पोल सफाई पर लगा ग्रहण 1

यह भी पढ़े- इंदौर में 500 ग्राम एमडी ड्रग के साथ पकड़ाये 2 आरोपी, हत्या के मामले में काट चुका है उम्रकैद की सजा

नगर पालिका परिषद कार्यालय के चन्द दो कदम दूर शंकर नगर प्राथमिक शाला परिसर में पिछले साल से सीताफल का बाजार लगता है।इस बाजार में आदिवासी अंचल के ग्रामीण लोग सीताफल बेचने आते है।जिससे निकला कचरा स्कूल परिसर में छोड़ चले जाते है। इस परिसर में रोजान साफ सफाई होना जरूरी है। परन्तु नपा के जिमेदार स्वच्छता निरीक्षक का इस ओर कोई ध्यान नही है। इसी प्रकार शहर के 30 वार्डो में साफ सफाई के मामलों में नाली सड़क,चौराहे पर स्थित कूड़ा दान स्थल के सामने लगी कचरे की डेरी समय पर नहीं उठ रही है। साथ ही शहर के 30 वार्डो में नियमित सफाई नहीं होना भी एक बढ़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

image 135
पांढुर्णा के सीताफल बाजार ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की खोली पोल सफाई पर लगा ग्रहण 2

यह भी पढ़े- जबलपुर में 51 फीट ऊंची काली माता की प्रतिमा में लगी आग, बड़ा हादसा होते-होते टला

नितिन कुमार बिजवे सीएमओ पांढुरना

साफ सफाई के प्रति शहर के जन जागरूकता लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।सफाई के मामले में कोई आ रही शिकायतो का त्वरित निराकरण करेगे।
नितिन कुमार बिजवे सीएमओ पांढुरना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *