Monday, October 27, 2025

Pandhurna News : ग्राम नंदनवाड़ी में भाजपाईयो ने मनाया कारगिल विजय दिवस

गुड्डू कावले पांढुरना:- भाजपा नंदनवाड़ी मंडल के ग्रामीण भाजपा मंडल के पदाधिकारियों ने आदिवासी भवन में कारगिल विजय दिवस मनाया इस अवसर पर नंदनवाड़ी मंडल अध्यक्ष कृष्णाजी सरयाम,ने बताया भारतीय सेना असंभव से दिख रही लड़ाई,पराक्रम और युद्ध कौशल से इस लड़ाई को विजय में तब्दील कर दी कारगिल युद्ध के दौरान 03 मई गारकौन गांव के रहने वाले चरवाहे ताशी नामग्याल अपनी याक खोजते हुए कारगिल के बटालिक सेक्टर तक पहुंच गए जहां उनकी निगाह अत्याधुनिक हथियारों से लैस पाकिस्तानी घुसपैठीयों पर पड़ी ताशी नामग्याल ने सबसे पहले इसकी जानकारी भारतीय सेवा को दी जहां से युद्ध की शुरुआत हुई ।

Work From Home Job : छात्रों के लिए पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब, सैलरी भी मिलेंगी तगड़ी

जो युद्ध के बदलते रुक की गवाही बनी 17995 फिट की चोटियों पर बैठी घुसपैठियों के भेष में पाकिस्तान सेना पूरी तरह कैसे यह मान चुकी थी कि उनके पास भारतीय सेना का पहुंचना लगभग नामुमकिन सा था यदि वह कोशिश करती है तो उनके लिए अब खुदकुशी जैसा था लेकिन भारतीय सेवा के जबाजों ने पूरी सूझबूझ के साथ आगे बढ़कर दुश्मनों को चोटियों से मार गिराया 26 जुलाई को आधिकारिक घोषणा होने के बाद युद्ध समाप्ति की घोषणा की गई और इसी दिन कारगिल की चोटियों पर भारतीय तिरंगे को फैलाकर महाभारती का मान बढ़ाया इस प्रकार से भारतीय सैनिकों ने भारत को विजय दिलाई।

MP Weather : अगले 24 घंटो में आँधी तूफ़ान के साथ इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश ?

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष सम्भाजी कड़वे, उपाध्यक्ष मनोहर जी डांगे,महामंत्री श्री शेषराव जी बारंगे, मनोजजी उइके, मंत्री अनिल परिहार, शिवकुमार जी डोंडी, सह. कार्य. प्रभारी राजेश नागवंशी सोशल मीडिया प्रभारी अर्जुन बारंगे जी, कार्यकारणी सदस्य गंगाधर कड़वे जी,आकाश कवडेती , महेश लोनकर, सोहनलाल उइके, हेमराज कोरडे, रामकिशन उइके, सुरेश कवडेती , एवम समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Hot this week

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Topics

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 35 घायल

हरिद्वार: सावन के पहले रविवार को मनसा देवी मंदिर...

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img