Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Hindi

पीएम-जनमन कार्यक्रम के तहत बनकर तैयार हुई पहली तीन सड़के, जाने क्या है पूरा मेगा प्लान

पीएम-जनमन योजना (पीएम जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान) कार्यक्रम के तहत सड़को के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है. जिसमे भारत की पहली तीन सड़कें बालाघाट जिले की बैगा बस्ती में बनाई गई हैं। जंगल के रास्तों पर निर्भर गावों को इन सड़कों के तहत जोड़ा गया है.

यह भी पढ़िए :- Indore News: इंदौर लोकायुक्त की ट्रेप कार्यवाही, 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ मिला जनपद सी.ई.ओ.

20 से अधिक गांव जोड़ने की तैयारी

पीएम-जनमन विशेष रूप से कमजोर आदिवासी समूहों (पीवीटीजी) की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों में सुधार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है। बैगा जनजाति पीवीटीजी में से एक जनजाति हैं। इस कार्यक्रम के तहत बनी ये सड़कें 30 किलोमीटर के दायरे में 20 से अधिक आदिवासी गांवों और बस्तियों को जोड़ती हैं,यहाँ की जनसँख्या लगभग तीन हजार पांच सौ के आसपास है।

कार्यक्रम के तहत बनी पहली तीन सड़के

सहायक प्रबंधक,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विनोद गढ़वाल ने बताया कि परसवाला जनपद में इन सड़कों का निर्माण 16 मार्च 2024 को प्रारम्भ किया गया था। बड़गांव से साल्हे सड़क की लंबाई 4.5 किमी और पंडा टोला से बीजाटोला सड़क की लंबाई 0.8 किमी नाटा से पंडा टोला सड़क की लंबाई 4.85 किमी, है। तीनों में से पंडा टोला से बीजाटोला सड़क सबसे पहले बन गयी है।

पहले के रास्ते काफी डरावने

सहायक प्रबंधक का कहना है कि नाटा और पंडाटोला और उंडईटोला के बीच दो ब्रिज निर्माण का काम चल रहा है और बारिश का दौर घटते ही आगे का काम किया जायेगा। इस क्षेत्र के रहवासी जंगलो से आना जाना करते थे. जो शाम के बाद आने-जाने में काफी डरावने थे। इन रास्तों पर कई जंगली जानवरों का भय होता था.

यह भी पढ़िए :- Learners License online: इस तरीके से घर बैठे बनेगा ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस, जाने फटाफट आसान ट्रिक

सड़क निर्माण से आवागमन में होगी आसानी

मिडिल स्कूल और हाईस्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और राशन लाने वाले नागरिकों को अच्छे रास्ते का कोई विकल्प नहीं था जो की अब आसान होगा इससे दोरली, चकटोला, कटालाबोडी, टिकरिया, कुकदा, उरुरगुड्डा, बारिया, डंडईटोला, मोहर, नरवाड़ी और अन्य वन क्षेत्रों में रहने वाले बैगा लोगों के लिए आवागमन की सुविधा होगी।

Also Read :-

Onion Price: बड़ी खबर ! सरकार ने प्याज पर निर्यात ड्यूटी घटाई , जाने क्या हो सकते है नए रेट

Dengue in MP: डेंगू का बढ़ता प्रकोप बढ़ा रहा चिंता,इन जिलों में अगले 45 दिन तक पिक पर हो सकता है डेंगू

DA Hike: सरकारी कर्मचारियो की बल्ले-बल्ले! 4% DA वृद्धि का ऐलान इस तारीख से बढ़कर आएगी सैलरी

Mousam Update: अचानक बदला मौसम का मूड गरज चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट

Bhopal:छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने पर भड़का हिंदू संगठन,1 से 5 तक के स्कूलो की छुट्टी,अधिकारियों-कर्मचारियों को छुट्टी पर रोक सहित 5 बड़ी खबरे

Ankush Baraskar

मेरा नाम अंकुश बारस्कर है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। pradeshtak.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए pradeshtak.com के साथ जुड़े रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *