Hindi

SEONI NEWS : उप तहसील चमारी खुर्द के माध्यमिक विद्यालय में नहीं हैं कोई रेगुलर शिक्षक ।

SEONI NEWS : सरपंच द्वारा मिली जानकारी के अनुसार है माध्यमिक विद्यालय चमारी खुर्द में कोई नहीं है शिक्षक प्राथमिक शाला के शिक्षक के भरोसे चल रहा है स्कूल चमारी खुर्द से शिक्षा विभाग का अध्यक्ष एवं जनपद उपाध्यक्ष का अध्यक्ष है .

image 47
SEONI NEWS : उप तहसील चमारी खुर्द के माध्यमिक विद्यालय में नहीं हैं कोई रेगुलर शिक्षक । 1

फिर भी चमारी खुर्द माध्यमिक स्कूल में नहीं है कोई रेगुलर टीचर , कहां जाए तो दीए तले अंधेरा जैसा है विद्यार्थी हैं प्राइमरी स्कूल के भरोसे 1 से 8 तक एक साथ लग रही हैं क्लास विद्यार्थी के भविष्य से खेला जा रहा है शासन प्रशासन नहीं दे रहे हैं ध्यान जब उप तहसील चमारी खुर्द मे विद्यालय में ऐसी स्थिति है जो सेंटर कहा जाता है अन्य विद्यालयों में कैसी स्थिति होगी शासन प्रशासन ध्यान देकर रेगुलर टीचर की व्यवस्था करना चाहिए ना खेला जाए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *