Advertisment

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज का पहला मैच आज नहीं खेलेंगे विराट जाने क्या है वजह

author-image
By Himanshu Ghodki
New Update

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच T20 सीरीज का पहला मैच नहीं खेलेंगे विराट जाने क्या है वजह T 20 सीरीज का पहला मैच, इंडिया और अफगानिस्तान के बीच आज मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम एसोसिएशन के IS बिंद्रा स्टेडियम मे शुरू होगा जिसके चलते 5 रूट डाइवर्ट किये जायेंगे और 2 हज़ार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया जायेगा

Advertisment

T 20 सीरीज के लिए रूट होंगे डाइवर्ट, मदत के लिए पुलिस कर्मी तैनात

T 20 सीरीज इंटरनेशनल मैच आज शाम 07 बजे से मोहाली के IS बिंद्रा स्टेडियम में होगा मैच के चलते 5 जगहों के रूट डाइवर्ट कर दिए जायेंगे और साथ ही 2 हज़ार पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा पुलिस कर्मियों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जायेंगे रूट डाइवर्ट होने की वजह से लोगो को तकलीफ ना हो उसके लिए पुलिस कर्मी से मदत भी ली जा सकती है जो उस वक्त वह मौजूद रहेंगे।

publive-image
Advertisment

यह भी पढ़िए-एक्शन में जिला कलेक्टर अजय देव शर्मा सबंधित विभाग प्रमुखों को दिए सीधे निर्देश

शाम को 07 बजे मैच शुरू होने पर 04:30 बजे से दर्शको के लिए गेट खोल दिए जायेंगे 5 जगह जिनका रूट डाइवर्ट किया जायेगा, लाइट पॉइंट फेस 10 और 11, लाइट पॉइंट फेस 8 और 9, लाइट पॉइंट सेक्टर 49 और 50 लाइट नियर NIPER ब्रिज, लाइट पॉइंट नियर गोगामेडी सेक्टर 68 वाले रास्तो के आस पास के सारे रुट्स डाइवर्ट कर दिए जायेंगे और साथ ही पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जायेगा।

publive-image
Advertisment

मैच के दौरान सुरक्षा पर नज़र रखी जाएगी

मैच के दौरान किसी भी तकलीफ या आपदा का सामना ना करना पड़े उसके लिए हाई सिक्योरिटी अलर्ट कर दी जायेगी और साथ ही में लोगो का मनोरंजन भी हो सके इसका भी ध्यान रखा जायेगा रुट्स डाइवर्ट के साथ ही एसएसपी डॉक्टर संदीप गर्ग खुद आम जनता से स्टेडियम की तरफ ना आने की सलाह देंगे।

यह भी पढ़िए-R15 की भिंगरी बना देगा TVS Raider का धांसू लुक, स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त माइलेज से बनेगी मार्केट की बसंती

publive-image

स्टेडियम में सिक्योरिटी चैक पॉइंट पर देखा जाएगा कौनसा सामान अंदर ले जाया जा रहा और कौनसा रोका जाना है. स्टेडियम के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक आइटम ले जाना सख्त मना है. खाने पीने की कोई भी चीज़, पानी की बोतल, किसी भी तरह का हथियार, कोल्डड्रिंक, पटाखे, इन सब मे से कुछ भी ले जाना मना है

नहीं खेलेंगे विराट आज

T 20 सीरीज इंटरनेशनल मैच आज शाम 07 बजे से मोहाली के क्रिकेट स्टेडियम एसोसिएशन के IS बिंद्रा स्टेडियम में होगा | शाम को 07 बजे मैच शुरू होने पर 04:30 बजे से दर्शको के लिए गेट खोल दिए जायेंगे और 06:30 बजे टॉस किया जायेगा | मैच के पहले सीरीज मे विराट कोहली नहीं खेल पाएंगे, इस बात की जानकारी राहुल द्रविड़ द्वारा दी गयी जिसमे उन्होंने आगे कहा कि कुछ निजी कारणों की वजह से विराट कोहली सीरीज के पहले दिन मे नहीं खेल पाएंगे लेकिन दूसरे - तीसरे सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे

publive-image

कोहरे और धुंध से लड़ने के उपाए

मैच के दौरान कोहरे और धुंध से लोगो को तकलीफ ना हो इसके लिए स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ अपनी पूरी कोशिश कर रहे है. PCA के हेड डायरेक्टर, राकेश कुमार का कहना है की कोहरे और धुंध से लड़ने के लिए एस्पा केमिकल का इस्तेमाल किया जायेगा और साथ ही स्टेडियम मे पानी देना भी बंद कर दिया गया है ताकि ज्यादा नमी ना हो एस्पा केमिकल का इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है।

Advertisment
Latest Stories