Advertisment

Indian General Election, 2024: भाजपा ने 50 प्रतिशत सीटो के लिए ये बनायी ये रणनीति, जल्द आ सकती पहली लिस्ट

Indian General Election, 2024: भाजपा ने 50 प्रतिशत सीटो के लिए ये बनायी ये रणनीति, जल्द आ सकती पहली लिस्ट
New Update

Indian General Election 2024 : भाजपा ने 50 प्रतिशत सीटो के लिए ये बनायी ये रणनीति, जल्द आ सकती पहली लिस्ट आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। जिसके लिए भाजपा पूरे देश में महाभियान चला रही है। इसी कड़ी में ऐसी खबर आ रही है। भाजपा जल्द ही अमेठी से स्मृति ईरानी , हमीरपुर से अनुराग ठाकुर को चुनाव के लिए उतार सकती है।

जिसके लिए पीएम मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक की है। ऐसी खबर आ रही है। कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अपनी आधी सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है।

Advertisment

ये भी पढ़े :Power Cut in Bhopal : बिजली की कटौती, ये इलाके होंगे प्रभावित जानिए पूरी ख़बर

एक दो दिन में भाजपा कर सकती है सीटों का एलान

सूत्रों की माने तो , निर्वाचन आयोग के सीटों के एलान से पहले भाजपा 50 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार उतlर सकती है। जिसके लिए गुरुवार को एक बैठक भी की गयी थी।

Advertisment

ये भी पढ़े :Pandhurna : राजस्व महाअभियान में MP का पांढुरना जिला दूसरे पायदान पर, टॉप वन की तैयारी में जुटे अधिकारी, कलेक्टर ने ली अधिकारियो की बैठक*

पहली सूची में कर सकती है इन सीटों पर उम्मीदवार का एलान

जानकारी के मुताबिक भाजपा वाराणसी से पीएम मोदी समेत 150 उम्मीदवार को पहली सूची में उतार सकती है। जिसको लेकर गुरुवार एक उच्चतरीय बैठक काी जा चुकी है। जिसमें पीएम मोदी, गृहमंत्री अमितशाह , पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक उपस्थित रहे।

इन राज्यों के सीएम के साथ की उच्चतरीय बैठक

बता दे कि इस बैठक में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्य नाथ के अलावा उत्तराखंड के सीएम इस बैठक में पहुचे थे।

#Indian General Election #भाजपा ने 50 #सीटों का एलान
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe