Advertisment

Interim Budget 2024-2025: बजट में मुइज्जू सरकार को बड़ा झटका, मालदीव को लेकर किया गया ये बड़ा एलान

author-image
By Shivam Thakur
New Update
Interim Budget 2024-2025: बजट में मुइज्जू सरकार को बड़ा झटका, मालदीव को लेकर किया गया ये बड़ा एलान

Interim Budget 2024-2025: गुरुवार, 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेस किए गए अंतरिम में मुख्य बातो और योजनाओ पर प्रकश डाला गया। इसमें राष्ट्रीय बजट से लेकर अंतर्राष्ट्रीय बजट तक की कई बातो का जीकर किया गया है। जिसमे भारत की ओर से अन्य देशो को दी जाने वाली आर्थिक मदद में किय गए बदलाव भी शामिल है।

Advertisment

निर्मला सीतारमण ने लक्षद्वीप के लिए की बड़ी घोषणा

अंतरिम बजट 2024 -2025 में भारत के और से माल को बड़ा झटका लगा है। अंतरिम बजट में निर्मला सीतारमण ने लक्षद्वीप समेत अन्य द्वीपों के लिए कई परयोजनाओ के घोषणा की जिसके बाद उन्हों भारत के तरफ से मालदीव को दी जाने वाली आर्थिक सहायत में 22 फीसदी कटौती करने की भी बात कही है। भारत सरकार ने मालदीव के विकास कार्यों के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। जो किसी भी सरकार द्वारा मालदीव को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में तीसरे नंबर पर है।

ये भी पढ़िए: Gyanvapi case: ज्ञानवापी में पूजा के अधिकार के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष, 15 दिन तक पूजा पर रोक की मांग

Advertisment
publive-image

बीते सालो में मालदीव को पहुंचाई गई इतनी सहायता

बता दे, भारत सरकार ने साल 2023 -2024 की बजट में मालदीव के लिए 400 करोड़ रूपए आवंटित किए थे। जिसे बाद में संशोधित कर बढ़कर 770.90 करोड़ कर दिया गया था। जो की साल 2022- 2023 दिए गए 183.16 करोड़ रूपए से 300 फीसदी जयादा है। बीते कुछ सालों से भारत एक तरह से मालदीव का अग्रणी साझेदार रह चूका है। भारत मालदीव में डिफेंस, शिक्षा, हेल्थकेयर और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे कई क्षेत्रों में निवेश कर चुका है।

इन देशो की भी सहायता में की गई 10 फीसदी की कटौती

अंतरिम बजट में सिर्फ मालदीव की ही नहीं, बल्कि मोदी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष के लिए विदेशी देशों को दे जाने वाली सहायता में कुल आवंटन में 10 प्रतिशत की कटौती की है। भारत ने 2024-25 के लिए विदेशी देशों की सहायता के लिए 4883.56 करोड रुपये अलग रखे हैं, जो कि 2023-24 के बजट में 5426.78 करोड रुपये से कम है।

Advertisment
Latest Stories