Advertisment

Meta Outage : CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति को हुआ अरब का नुकसान,फेसबुक, इंस्टाग्राम होने से ?

CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति को हुआ अरब का नुकसान

New Update
sak
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Meta outage होने की वजह से कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति में 2.2% की कमी आई है, जो करीब 3 अरब डॉलर के बराबर है. इस परेशानी के बाद, इंडेक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 176 अरब डॉलर है.मेटा को इस आउट टेज का काफ़ी नुकसान झेलना पड़ा है मेटा के शेयर में भी गिरावट आई है। यह कंपनी के काफी बड़ा नुकसान कहा जा रहा है। 

Advertisment

यूजर्स को कैसे किया प्रभावित?

Meta के कई सारे ऐप्स,  जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स कुछ समय पहले बंद हो गए थे. दुनियाभर के साथ-साथ भारत में भी हज़ारों लोगों ने X पर फेसबुक और इंस्टाग्राम चलाने में दिक्कत की बात बताई थी. कई लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम चलने में हो रही परेशानी की शिकायत ऑनलाइन ट्रैफिक देखने वाली वेबसाइट Downdetector पर भी दर्ज कराई. वेबसाइट की मानें तो ये परेशानी शाम करीब 7:32 बजे शुरू हुई और रात 9:00 बजे सबसे ज्यादा परेशानी हुई.

ये भी पढ़िए: Rewa News: 9 मार्च को नेशनल लोक अदालत का किया जाएगा आयोजन, लोक अदालत में 42 खण्डपीठों में होगी प्रकरणों की सुनवाई

Advertisment

अमीर लिस्ट में चौथी पोजीशन

फेसबुक और इंस्टाग्राम कुछ समय पहले बंद हो गए थे. ये परेशानी दुनियाभर के कई लोगों को हुई और करीब दो घंटे तक चली। इसके बावजूद मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति की अपनी पोजीशन बनाए रखने में सफल रहे. इन सबमें केवल Amazon के संस्थापक जेफ बेजोस, लुई वुइटॉं के प्रमुख बर्नार्ड अरनॉल्ट और टेस्ला के CEO एलन मस्क हैं.

यह भी पढ़िए-महज इतने रूपये में Bajaj की बब्बर शेरनी वो भी, कंटाप माइलेज और धमाकेदार फीचर्स के साथ

Advertisment

इंस्टाग्राम के मामले में:

- इंस्टाग्राम ऐप चलाने में करीब 70% लोगों को दिक्कत आई.
- 27% लोगों को फीड देखने में परेशानी हुई.
- 10% लोगों को लॉग इन करने में दिक्कत हुई.

फेसबुक के मामले में:

- करीब 75% लोगों को अपने अकाउंट में लॉग इन करने में दिक्कत हुई.
- 27% लोगों को फेसबुक ऐप चलाने में परेशानी हुई.
- 10% लोगों को फेसबुक वेबसाइट इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई.

 

 

 

 

 

 

Advertisment
Latest Stories