Advertisment

इस तरीके से बनाये दम आलू खाने में लगेंगी बेहद लाजवाब, एक बार खाओगे दीवाने हो जाओगे, देखे बनाने की सरल रेसिपी

author-image
By Himanshu Ghodki
इस तरीके से बनाये दम आलू खाने में लगेंगी बेहद लाजवाब, एक बार खाओगे दीवाने हो जाओगे, देखे बनाने की सरल रेसिपी
New Update

Dam Aaloo Recipie- इस तरीके से बनाये दम आलू खाने में लगेंगी बेहद लाजवाब, एक बार खाओगे दीवाने हो जाओगे, देखे बनाने की सरल रेसिपी इसके लाजवाब स्वाद की वजह से ही इस रेसिपी की काफी डिमांड भी रहती है। अगर घर में कोई मेहमान आ गए हैं और आप उनके लिए कुछ स्पेशल रेसिपी बनाना चाहते हैं तो पंजाबी दम आलू एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। अधिकांश भारतीय रसोईघर। इस रेसिपी का पालन करें और कुछ आसान चरणों में घर पर दही आधारित कसूरी मेथी के स्वाद वाली ग्रेवी के साथ मुंह में पानी ला देने वाला पंजाबी स्टाइल दम आलू बनाना सीखें। आइये जानते हैं दम आलू बनाने की पूरी विधि।

Advertisment

यह भी पढ़िए-Jupiter और Access 125 को धोबी पछाड़ देंगा Activa 7G, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ देखे कीमत

आवश्यक सामग्री

1 तेज पत्ता

1 चुटकी हींग

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

1 बड़ा प्याज, बारीक कटा हुआ

1/4 चम्मच हल्दी पाउडर

15 छोटे आलू, नमकीन पानी में उबाले हुए

3/4 कप गाढ़ा दही

Advertisment
publive-image

1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट

1 बड़ा चम्मच धनिये के बीज

5 बड़े चम्मच खाना पकाने का तेल

2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती, कटी हुई

1/2 चम्मच जीरा

1 फली हरी इलायची

दालचीनी का 1 छोटा टुकड़ा

1 लौंग, वैकल्पिक

नमक

8-10 काजू या 2 बड़े चम्मच मूंगफली

1/2 चम्मच कसूरी मेथी (सूखे मेथी के पत्ते)

दम आलू बनाने की आसान विधि

Advertisment

सबसे पहले आलू उबाल लें। फिर उबले हुए आलू को छीलकर कांटे से छेद कर लीजिए एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गर्म करें और उबले हुए आलू डालें और उन्हें मध्यम आंच पर हल्का भूरा होने तक भून लें। फिर छानकर एक प्लेट में निकाल लें। धनिया के बीज, जीरा, इलायची की फली, दालचीनी, लौंग और काजू को पीसकर सूखा मिश्रण पाउडर बना लें। उपयोग की आवश्यकता होने तक अलग रखें।

publive-image

यह भी पढ़िए-घर पर बनाये बेहद स्वादिष्ट और चटपटी आलू वड़ा चाट, एक बार खाओंगे तो उंगलिया चाटते रह जाओंगे, देखे आसान रेसिपी

उसी कढ़ाई में बचा हुआ 3 बड़े चम्मच तेल मध्यम आंच पर गर्म करें। इसमें एक चुटकी हींग, तेजपत्ता और बारीक कटा प्याज डालें। प्याज को हल्का भूरा होने तक या लगभग 1-2 मिनट भून लें। अदरक लहसुन का पेस्ट डालें और 30 सेकंड तक भूनें। सूखा मिश्रण पाउडर डालें और एक मिनट तक भूनें।

publive-image

दही को फेंटें, धीरे-धीरे इसे कढ़ाई में डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। हल्दी पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें और फिर से मिलाएँ। लगभग 2-3 मिनट तक लगातार चलाते रहें जब तक कि तेल अलग न होने लगे। इसमें तले हुए आलू, कसूरी मेथी, चीनी और नमक डालकर धीमी आंच पर 2 मिनट तक पकाएं। 3/4 कप पानी डालें और मध्यम आंच पर उबाल लें।

जब इसमें उबाल आने लगे तो ढककर धीमी आंच पर ग्रेवी की मनचाही स्थिरता आने तक पकाएं, इसमें लगभग 3-4 मिनट का समय लगेगा। आंच बंद कर दें और इसे एक सर्विंग बाउल में निकाल लें।पंजाबी दम आलू को धनिये की पत्तियों से सजाकर गरमागरम परोसें।

#indian potato curry recipe #aloo dum recipe #hindi recipe video of dum aloo #kashmiri aloor dum recipe step by step #punjabi dum aloo recipe #dum aloo recipe in hindi #authentic dum aloo recipe #aloor dum #easy aloo dum recipe #recipe #easy dum aloo recipe #restaurant style dum aloo recipe #lahori dum aloo recipe #dahi aloo recipe #aalu dam recipe #इस तरीके से बनाये दम आलू खाने में लगेंगी बेहद लाजवाब #एक बार खाओगे दीवाने हो जाओगे #देखे बनाने की सरल रेसिपी #aaloo recipe #aloo recipe #bengali aloor dum recipe #dum aloo recipe #kashmiri dum aloo recipe #panjabi dum aloo recipe
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe