पैसो से खचाखच तिजोरी भर देगी इस नस्ल की भैंस, देती है 35 से 40 लीटर दूध जाने कैसे करे पालन

By Ankush Baraskar

पैसो से खचाखच तिजोरी भर देगी इस नस्ल की भैंस, देती है 35 से 40 लीटर दूध जाने कैसे करे पालन

भारत जैसे देश में अधिकतर लोग खेती के साथ-साथ पशुपालन भी करते हैं ताकि वो ज्यादा कमा सकें। आजकल हर कोई गाय और भैंस पालता है लेकिन कुछ लोग मुर्गी पालन, बकरी पालन, बत्तख पालन भी करते हैं, जिससे ज्यादा मुनाफा होता है, इसलिए आज इस लेख में हम आपको एक खास नस्ल की भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे पालकर आप कमाई करने वाले हैं।

यह भी पढ़िए :- Pandhurna News: अब पांढुरना जिले की कमान होगी सुंदर सिंह कनेश के हाथ

दोस्तों, हम बात कर रहे हैं जफराबादी नस्ल की भैंस की, तो आइये जानते हैं इसके पालन की पूरी जानकारी।

जफराबादी नस्ल की भैंस का पालन कैसे करें

दोस्तों अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन करना चाहते हैं तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि ये भैंस की नस्ल गुजरात के जंगलों में पाई जाती है। अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन करना चाहते हैं तो आपको इसके खाने-पीने का पूरा ध्यान रखना होगा। चारे को देने से पहले उसमें पुआल या अन्य चारा मिला देना चाहिए, जिससे कि कोई विकार या अपच न हो। चारे में कैल्शियम, विटामिन-ए, प्रोटीन, ऊर्जा, फास्फोरस की मात्रा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। साथ ही आप इसे मक्का गेहूं का बाजरा खिला सकते हैं।

आप इस नस्ल की भैंस का पालन बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। जिसमें आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं उठाना पड़ेगा। आपको बता दें कि इस नस्ल की भैंस में 30 से 35 लीटर दूध देने की क्षमता होती है। साथ ही इसका वजन 800 से 1000 किलो तक होता है। ये भैंस एक लैक्टेशन में 1800 से 2000 लीटर से ज्यादा दूध दे सकती है।

जफराबादी भैंस की पहचान और विशेषताएं जानें

अगर हम जफराबादी नस्ल की पहचान और विशेषताओं की बात करें तो इस नस्ल की भैंसों का रंग आमतौर पर काला होता है, लेकिन ये ग्रे रंग की भी होती हैं। इनके शरीर का आकार अन्य नस्लों की भैंसों से काफी अलग होता है और इनका शरीर का आकार काफी बड़ा होता है। साथ ही भैंस के सींग लंबे और घुमावदार होते हैं जो इसे अन्य नस्ल की भैंसों से अलग बनाते हैं। इनके कान लंबे होते हैं, सिर और गर्दन का आकार पूरा होता है, पूंछ का रंग काला होता है और माथे पर सफेद निशान होता है। जिसे इनकी असली पहचान माना जाता है। इनका मुंह छोटा होता है और त्वचा ढीली होती है, आपको बता दें कि इस नस्ल की भैंस रोजाना 30 से 35 लीटर तक दूध दे सकती है और एक बछड़वा में 1800 से 2000 लीटर तक दूध दे सकती है।

यह भी पढ़िए :- Seoni News: राजपूत क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष चुने गए प्रोफेसर राम सिंग ठाकुर

पालन करने पर कितना होगा मुनाफा

अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन करते हैं तो आपको ज्यादा खर्च और मेहनत की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस नस्ल की भैंस का पालन कम लागत में कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस नस्ल की भैंस की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है और इसकी कीमत भी 50 हजार से 1 लाख रुपये तक होती है। इसके बाद आप इसका पालन करके बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

Leave a Comment