आज भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रक्षाबंधन के पहले पहुंचे। उन्होंने इस मौके पर कहाँ मैं बहुत सारी बहनो से मिला और आता हूँ. आता रहूँगा। आगे कहँ आज भोपाल में बहनों से राखी बँधवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। बहनों के इस प्रेम और स्नेह से हृदय में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होता है। पवित्र राखी हमें बहनों की रक्षा करने की प्रेरणा देती है। ईश्वर मुझे शक्ति दे कि मैं आजीवन बहनों के सम्मान की रक्षा करता रहूँ।
मिडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर जवाब देते हुए कहाँ की देखो ये राजनीती है. मामला स्पष्ट है की दुष्कर्म हुआ तो प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। इस मामले को भाजपा जिस तरह उठा रही है. वो गलत है.
यह भी पढ़िए :- GOAT Movie: “द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम”फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज़ जाने कैसी है Thalapathy Vijay की ये फिल्म
मध्यप्रदेश के स्कूलों में में आरएसएस की किताबो को पढ़ाने के विषय पर कमलनाथ ने कहा ये गलत है ये हमारा इतिहास नहीं बताता है. चाहे हम हमारा इतिहास बदल ले ऐसा हो नहीं सकता। इसी के साथ कमलनाथ ने गौ संवर्धन पर भी कुछ बातो का जवाब दिया।
आज भोपाल में पत्रकार साथियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा की। pic.twitter.com/wFbPz83d3Q
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2024