Advertisment

Dhar Bhojshala Survey: धार भोजशाला में 8 वे दिन भी जारी है सर्वे ,जुमे की नमाज अदा करेंगे मुस्लिम

Dhar Bhojshala: मध्य प्रदेश में ज्ञानवापी की तरह मामला सामने आया है । जहां पर इंदौर बेंच के आदेश के बाद (Archaeological Survey of India- ASI)भारतीय पुरात्तव सर्वेक्षण के दूवारा सर्वे कराया जा रहा है।

New Update
k

Dhar Bhojshala Survey: Survey continues for the 8th day in Dhar Bhojshala, Muslims will offer Friday prayers

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 जिसके 8 वे दिन धार भोजशाला में ASI का सर्वे जारी है। 

Advertisment

शुक्रवार की वजह से नमाज अदा करेंगे मुस्लिम

वही आज धार भोजशाला में शुक्रवार होने की वजह से मुस्लिम समाज नमाज अदा करेंगे। जिस के चलते  पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के  इंतजाम भी  किए हैं। जिसके बाद आज ASI की टीम सुबह 6.11 बजे भोजशाला परिसर में पहुंची। जहां पर पूरे  दिन सर्वे किया जाएगा।

ये भी पढ़े :- Kamal Nath: कमलनाथ को लगा एक ओर बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते है ये नेता

Advertisment

 पहले दिन के पहले दिन भी था शुक्रवार

आपको बता दे कि इससे पहले जब धार भोजशाला का सर्वे शुरू किया गया था। तब उस दिन भी  22 मार्च को भी शुक्रवार का दिन था। जिसके चलते इस दिन भी  जुमे की नमाज अदा की गयी थी। इसके अलावा 26 मार्च को मंगलवार का दिन था। जिसके बाद हिंदू दर्शनार्थियों ने वहां पूजा-अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ का किया था। 
Advertisment

इस प्रकार से किया जा रहा सर्वे 

बता दे कि धार भोजशाला में  ASI की टीम के दूवारा हिंदू पक्ष की ओर से याचिकाकर्ता आशीष गोयल और  गोपाल शर्मा जबकि  मुस्लिम पक्ष की ओर से अब्दुल समद इस मौके पर मौजद है। जहां पर खुदाई, मैपिंग, मार्किंग, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के जरिए सर्वे किया जा रहा है।

ये है पूरा विवाद

आपको बता दे कि  धार भोजशाला को  हिंदू संगठन भोजशाला  राजा भोज कालीन इमारत कहते हुए इसे सरस्वती का मंदिर बताते हैं। जिसमें  हिंदुओं का तर्क है कि इसे  राजवंश काल में  मुस्लिमों को नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई थी। जबकि इससे अलग मुस्लिम समाज का कहना है कि वो लोग कई सालों से यहां नमाज पढ़  रहे हैं। जिसे वो भोजशाला-कमाल मौलाना मस्जिद का  नाम देते हैं। 

 

Advertisment
Latest Stories