Advertisment

Madhya Pradesh: 18 सीटों पर आज आएगी कांग्रेस की लिस्ट

Madhya Pradesh: भारतीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है ∣ जहां भाजपा ने प्रदेश की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार ऐलान कर दिया है ∣ जबकि कांग्रेस 18 सीटों पर आज अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगी।

New Update
c

Madhya Pradesh: Congress list will come today on 18 seats

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दिल्ली में आज आयोजित होगी बैठक

Advertisment

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस आज 18 सीटों  पर अपने उम्मीदवार का ऐलान कर सकती है ∣ जिसके लिए आज दिल्ली में एक बैठक आयोजित की गयी है ∣ 

ये भी पढ़े :- World Heritage Center: विश्व हैरिटेज सेंटर ने MP के 6 धरोहर को शामिल किया अस्थायी सूची में

ये दिग्गज नेता होगें शामिल

Advertisment

आपको बता दे कि दिल्ली में आयोजित इस बैठक में एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और सीईसी मेंबर ओमकार सिंह मरकाम शामिल होगें। 

ये भी पढ़े :- MP Weather News: MP में फिर बदलेगा मौसम, तेज हवा के साथ होगी बारिश

इन 10 सीटों कांग्रेस ने कर दिए उम्मीदवारों के ऐलान

Advertisment

कांग्रेस ने अब तक प्रदेश की 10 सीटों पर उम्मीदवार के नाम ऐलान कर दिए है ∣ जहां कांग्रेस ने छिंदवाड़ा सीट से मौजूदा सांसद नकुलनाथ को, भिंड से फूल सिंह बरैया, टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी से कमलेश्वर पटेल, मंडला से ओमकार सिंह मरकाम, देवास से राजेन्द्र मालवीय, खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से रामू टेकाम को उम्मीदवार बनाये गए हैं ∣

इन सीटों पर कर सकती है उम्मीदवार ऐलान

कांग्रेस अपनी इस बैठक में गुना, विदिशा, भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, बालाघाट, राजगढ़, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खंडवा, मुरैना, सागर, दमोह, जबलपुर, ग्वालियर, ने कांग्रेस आज उम्मीदवार के नाम ऐलान कर सकती है ∣

खुजराहो सीट पर लड़ेगी ये पार्टी

बता दे कि कांग्रेस ने अपनी खुजराहो सीट पर समाजवादी पार्टी को टिकट दिया है ∣

Advertisment
Latest Stories