Advertisment

Vallabh Bhawan: वल्लभ भवन में अग्निकांड को लेकर बड़ा खुलासा, ये कारण है आग लगने की वजह

वल्लभ भवन में अग्निकांड को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है ∣ जहां मामले की छानबीन कर रही कमेटी के हाथ बड़ा सुराग लगा है ∣ जिसमें आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है ∣ इसके अलावा फायर टेंडर व्यवस्था को भी इस घटना का जिम्मेदार बताया है ।

New Update
V

Vallabh Bhawan: Big revelation regarding the fire incident in Vallabh Bhawan, this is the reason behind the fire

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

9 मार्च को लगी थी आग

Advertisment

बता दे कि प्रदेश राजधानी में वल्लभ भवन में शनिवार 9 मार्च को आग लग गयी थी। जिसको लेकर जांच कमेटी रखी गयी थी। जिसकी कमेटी रिपोर्ट में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट और लोक निर्माण  के फायर टेंडर व्यवस्था बताया गया है ∣ इसकी रिपोर्ट अब सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव को दे दी गयी है ∣

ये भी पढ़े :- Bhopal : भोपाल मे पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के 400 लोगों को मिलेगा फायदा , सीएए लागू होने पीएम मोदी का जताया आभार

जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी इनको

Advertisment

बता दे कि वल्लभ भवन में शनिवार 9 मार्च को लगी आग के कारण को जानने के लिए एक कमेटी बनाई गई थी। जिसमें एसीएस हेल्थ प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान समेत 7 सदस्य थे। जिसकी रिपोर्ट कमेटी ने 3 दिन में दी है ∣ हालांकि 15 दिन के बाद इसकी अंतिम रिपोर्ट सामने आएगी। 

ये भी पढ़े :- Congress : कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की इतनी सीटो पर उतारे अपने उम्मीदवार, छिंदवाड़ा से नुकलनाथ के नाम की मुहर

विपक्ष ने आग मामले पर घेरा था सरकार को

बता दे कि वल्लभ भवन में शनिवार 9 मार्च को लगी आग में महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए है। जिसको लेकर विपक्ष ने मोहन सरकार पर जमकर हमले किए हैं ∣  जिसके बाद सरकार ने जांच कमेटी बैठाती थी।

Advertisment
Latest Stories